बांग्लादेश के खिलाफ आर अश्विन के पास होगा खास ‘डबल सेंचुरी’ बनाने का मौका, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय
India vs Bangladesh Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीरीज में आर अश्विन भी अपनी फिरकी का कमाल दिखाते नजर आएंगे। उनके पास इस सीरीज में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। अश्विन अगर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 26 विकेट हासिल करते हैं तो उनके नाम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 200 विकेट हो जाएंगे। डब्ल्यूटीसी में अश्विन के नाम इस समय 174 विकेट हैं और उन्होंने इतने विकेट 35 मैचों में हासिल किए हैं।
WTC में किसके नाम है सबसे ज्यादा विकेट
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अब तक ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 187 विकेट लिए हैं। हालांकि उन्होंने सबसे ज्यादा मैच भी खेले हैं। उनके बाद कंगारू कप्तान पैट कमिंस का नंबर आता है, जिनके नाम 42 मैचों में 175 विकेट दर्ज हैं। 174 विकेट के साथ अश्विन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। लिस्ट में मिचेल स्टार्क और स्टुअर्ट ब्रॉड क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर आते हैं, जिनके नाम 147 और 134 विकेट हैं।
Most Player of the Series in the World Test Championship
Joe Root – 4
R Ashwin – 3
Ben Stokes – 3
Kane Williamson – 3Joe Root’s domination in WTC. pic.twitter.com/SMdt43GMYf
— Ayesha♡ (@JoeRoot66Fan) September 10, 2024
अश्विन के पास टॉप पर पहुंचने का मौका
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में अश्विन के पास लियोन को पछाड़कर डब्ल्यूटीसी के इतिहास में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका है। अश्विन ने अब तक डब्ल्यूटीसी में 10 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन भी उनके बराबर हैं। ऐसे में अगर अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ एक पारी में भी पांच विकेट झटक लेते हैं, तो वो टॉप पर पहुंच जाएंगे।
ये भी पढ़ें: सबसे बदकिस्मत क्रिकेटर! सिर्फ 3 घंटे में खत्म हो गया इंटरनेशनल करियर
ऐसा है अश्विन का टेस्ट करियर
अश्विन ने अब तक भारत के लिए 100 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में अश्विन एक अलग ही खिलाड़ी नजर आते हैं, जो उनके आंकडे़ देखकर नजर आता है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 516 विकेट लेने के साथ-साथ 3309 रन भी बनाए हैं। स्टार ऑफ स्पिनर ने अपने करियर में 36 बार फाइव विकेट हॉल जबकि आठ बार 10 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है।
ये भी पढ़ें: बनाए 5000 वनडे रन, नहीं लगा पाया एक भी शतक, जानिए कौन है ये बदनसीब बल्लेबाज?
The post बांग्लादेश के खिलाफ आर अश्विन के पास होगा खास ‘डबल सेंचुरी’ बनाने का मौका, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment