Header Ads

ओलंपिक एथलीट को जिस बॉयफ्रेंड ने पेट्रोल डालकर जलाया, अब उसकी तड़प-तड़पकर मौत

Rebecca Cheptegei Death Case: हाल ही में युगांडा की ओलंपियन रेबेका चेप्टेगी की दर्दनाक मौत हो गई थी। उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। जिसमें उनकी मौत हो गई। रविवार को केन्या में हुई इस घटना ने खेल जगत को स्तब्ध कर दिया था। रेबेका के शरीर का लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा जल गया था। युगांडा की इस धावक ने पेरिस ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था। जहां वे 44वें स्थान पर रहीं। अब रेबेका के मामले से जुड़ी एक और खबर सामने आई है।

30 प्रतिशत तक जल गया शरीर

एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेबेका के एक्स बॉयफ्रेंड डिक्सन नडिएमा की भी इस घटना में जलकर मौत हो गई है। उसने केन्या के मोई टीचिंग एंड रेफरल अस्पताल में आखिरी सांस ली। डिक्सन को भी इस कांड में कई चोटें आईं। बताया जा रहा है कि उसका शरीर लगभग 30 प्रतिशत तक जल गया। संयोग से रेबेका को भी दुर्घटना के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसने जीवन से संघर्ष करते हुए दम तोड़ दिया था।

क्या है पूरा विवाद?

कहा जा रहा है कि रेबेका और डिक्सन के बीच घर की जमीन को लेकर विवाद हुआ था। रेबेका ने यह घर केन्या में युगांडा की सीमा और एथलेटिक ट्रेनिंग सेंटर के पास बनवाया था। डिक्सन रविवार की सुबह रेबेका के घर गया था। उस वक्त रेबेका अपनी 9 और 11 साल की बेटियों के साथ चर्च जा रही थीं। जब वह चर्च से घर लौट रही थीं, तो डिक्सन ने उन पर घात लगाकर हमला किया। इसके बाद उसने तुरंत पेट्रोल निकाला और रेबेका पर छिड़ककर आग लगा दी।

ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में बनाया शतक, फुटबॉल में की कप्तानी, टेनिस में जीता ओलंपिक गोल्ड, इससे ज्यादा महान खिलाड़ी कौन?

बेटी को मारी लात

डिक्सन उस वक्त काफी गुस्से में था। बाद में रेबेका की बेटी ने खुलासा किया कि जब उसने अपनी मां को जलते हुए देखा तो वह तुरंत आग बुझाने दौड़ी, लेकिन डिक्सन ने उसे लात मारकर घायल कर दिया। मैराथन धावक रहीं रेबेका जानी-मानी हस्ती थीं। उन्होंने इटली में पडोवा मैराथन जीती। वह साल 2022 में अबू धाबी मैराथन में चौथे स्थान पर रही थीं।

ये भी पढ़ें: सबसे बदकिस्मत क्रिकेटर! सिर्फ 3 घंटे में खत्म हो गया इंटरनेशनल करियर

The post ओलंपिक एथलीट को जिस बॉयफ्रेंड ने पेट्रोल डालकर जलाया, अब उसकी तड़प-तड़पकर मौत appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.