Header Ads

IND vs BAN: यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा 51 साल पुराना ये रिकॉर्ड, बना दिया इतिहास

IND vs BAN: चेन्नई के मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाज के आगे नहीं टिक पाए और पूरी टीम सिर्फ 149 रनों पर ही सिमट गई। टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 227 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। वहीं, दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।


तोड़ा सुनील गावस्कर का ये रिकॉर्ड




बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 56 और दूसरी पारी में 10 रन बनाए हैं। इसी के साथ वो करियर की शुरुआती 10 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर 51 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सुनील गावस्कर ने पहले 10 टेस्ट मैचों में 978 रन बनाए थे। उन्होंने ये कारनामा 1973 में किया था। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर के पहले 10 टेस्ट मैचों में अभी तक 1094 रन बना दिए हैं। इसी के साथ वो सुनील गावस्कर से आगे निकल गए हैं।


ये भी पढ़ें:- UPL 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंची ये टीम, अब इन दो टीमों में होगी टक्कर 


 



Yashasvi Jaiswal joined the elite club with legends.👏🏻🫡 pic.twitter.com/fEA8KZhXrJ


— RVCJ Media (@RVCJ_FB) September 20, 2024





पहले 10 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज






डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)

1446





एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज)

1125





जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज)

1102





यशस्वी जायसवाल (भारत)

1094





मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया)

1088














कुछ ऐसा रहा है यशस्वी जायसवाल का करियर




टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू 2023 में किया था। तब से उन्होंने अभी तक टेस्ट में 10 मैचों में 1094 रन बनाए हैं। अपने दस टेस्ट मैचों में तीन शतक बना दिए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 712 रन बनाए थे। वहीं, अगर उनके टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 723 रन बनाए हैं। टी20 में उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक बनाए है।


 



Score of yashasvi Jaiswal #yashasvijaiswal pic.twitter.com/wlHiWuV2Z6


— RVCJ Sports (@RVCJ_Sports) September 14, 2024





ये भी पढ़ें:- UPL 2024: कौन हैं आरव महाजन? ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भरा रोमांच, USN को दिलाई धमाकेदार जीत





The post IND vs BAN: यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा 51 साल पुराना ये रिकॉर्ड, बना दिया इतिहास appeared first on News24 Hindi.


http://dlvr.it/TDTvV1

No comments

Powered by Blogger.