Header Ads

IND VS BAN: चेन्नई टेस्ट में अश्विन का बड़ा धमाका, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को भी छोड़ा पीछे

IND VS BAN: भारत ने चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रन से हरा दिया। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले आर अश्विन को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।


अश्विन ने बनाया ये खास रिकॉर्ड




बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के लिए आर अश्विन को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही वो भारतीय क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिलाकर सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। सचिन ने अपने करियर में टेस्ट में 19 बार यह कारनामा किया है। अभी तक अश्विन ने अपने करियर में 10 मैन द मैच और 10 प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड जीते हैं। वहीं, अगर सचिन की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में सचिन ने टेस्ट में 14 मैन ऑफ द मैच और 5 प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड जीते हैं।


 



Ravichandran Ashwin’s six-wicket haul leads India to an emphatic win in Chennai 🤩#WTC25 | #INDvBAN ➡️
https://t.co/akLigwiJZ7">
https://t.co/akLigwiJZ7 pic.twitter.com/DPVxiLjNkW


— ICC (@ICC) September 22, 2024





भारत के लिए टेस्ट में मैन द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड सबसे ज्यादा जीतने वाले भारतीय






रविचंद्रन अश्विन

20 (10 मैन ऑफ द मैच और 10 प्लेयर ऑफ द सीरीज)





सचिन तेंदुलकर

19 (14 मैन ऑफ द मैच और 5 प्लेयर ऑफ द सीरीज)





राहुल द्रविड़

15 (11 मैन ऑफ द मैच और 4 प्लेयर ऑफ द सीरीज)





अनिल कुंबले

14 (10 मैन ऑफ द मैच और 4 प्लेयर ऑफ द सीरीज)





वीरेंद्र सहवाग

13 (8 मैन ऑफ द मैच और 5 प्लेयर ऑफ द सीरीज)





विराट कोहली

13 (10 मैन ऑफ द मैच और 3 प्लेयर ऑफ द सीरीज)









ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह


अश्विन ने मचाया धमाल




चेन्नई टेस्ट मैच में अश्विन ने दमदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में टीम इंडिया ने एक समय 144 रन पर ही 6 विकेट खो दिए थे। इस दौरान अश्विन ने जडेजा के साथ मिलकर 199 रनों की साझेदारी की। इस दौरान उन्होंने 133 गेंदों में 113 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए। अश्विन को पहली पारी में कोई भी विकेट नहीं मिला था। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने गेंद से भी कमाल किया था। दूसरी पारी में उन्होंने 21 ओवर में 88 रन देकर 6 विकेट हासिल किए।


 



Ravichandran Ashwin’s six-wicket haul leads India to an emphatic win in Chennai 🤩#WTC25 | #INDvBAN ➡️
https://t.co/akLigwiJZ7">
https://t.co/akLigwiJZ7 pic.twitter.com/DPVxiLjNkW


— ICC (@ICC) September 22, 2024





ये भी पढ़ें:- IND VS BAN: टीम इंडिया की जीत का रोहित शर्मा ने किसे दिया क्रेडिट? हार के बाद भी क्यों संतुष्ट दिखे बांग्लादेशी कप्तान


The post IND VS BAN: चेन्नई टेस्ट में अश्विन का बड़ा धमाका, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को भी छोड़ा पीछे appeared first on News24 Hindi.


http://dlvr.it/TDXxp2

No comments

Powered by Blogger.