Header Ads

Duleep Trophy 2024: तिलक वर्मा के शतक से भारत ए मजबूत, वापसी को बनाया यादगार

Duleep Trophy 2024: लंबे समय बाद वापसी कर रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने दलीप ट्रॉफी 2024 में जमकर रंग जमाया है। इस होनहार बल्लेबाज ने अनंतपुर में खेले जा रहे राउंड दो के मैच में भारत डी के खिलाफ जोरदार सेंचुरी जड़ी। मैच के तीसरे दिन इंडिया ए ने 115/1 के स्कोर से शुरुआत की। तिलक को यहां प्रथम सिंह का अच्छा साथ मिला, जिनके साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 104 रन जोड़े। प्रथम ने मैच में 189 गेंदों पर 122 रनों की शानदार पारी खेली।



The Moment Tilak Verma has completed his Hundred in Duleep Trophy…!!!!


– Tilak Verma is a special player & He’s showed his class once again. ⭐pic.twitter.com/IhhX9k2T4K


— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 14, 2024





ये भी पढ़ें: क्‍या व‍िनेश फोगाट ने छ‍िपाया सच? पेर‍िस में केस लड़ने वाले वकील हरीश साल्‍वे ने क‍िया बड़ा खुलासा


प्रथम और तिलक के शतकों के दम पर इंडिया ए ने इंडिया डी के सामने 488 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक अपना 17वां फर्स्ट क्लास मैच रहे वर्मा ने अब तक अपने करियर में 50 की औसत से 1170 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 121 रन रहा है। पहली पारी में तिलक कुछ कमाल नहीं कर पाए थे और 33 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। प्रथम के आउट होने के बाद तिलक को रियान पराग का अच्छा साथ मिला, जिनके बीच 45 रनों की साझेदारी हुई।



Who has followed Tilak Verma they know how talented this batter is.


He has rescued Mumbai Indians many times when their high profile batting failed for the last 3 years.He is backed by the selectors because of his talent, now coming back from injury and got a brilliant 100. pic.twitter.com/80PRkWKhgj


— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) September 14, 2024




ऐसा है तिलक का इंटरनेशनल करियर


इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले तिलक वनडे और टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने साल 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में डेब्यू किया। वनडे में तिलक ने 4 मैच में 22.67 की औसत से सिर्फ 68 रन बनाए हैं, जहां उनके बल्ले से सिर्फ एक फिफ्टी निकली है। हालांकि उनका टी-20 इंटरनेशनल करियर ज्यादा सफल नजर आता है, जहां उन्होंने 16 मैच की 15 पारियों में 33.60 की औसत और 139.41 की स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो फिफ्टी निकली हैं।


ये भी पढ़ें: मुंबई इंड‍ियंस के बल्‍लेबाज ने 32 गेंद में ठोका तूफानी शतक, 17 छक्‍के लगाकर उधेड़ दी गेंद, देखें वीड‍ियो


The post Duleep Trophy 2024: तिलक वर्मा के शतक से भारत ए मजबूत, वापसी को बनाया यादगार appeared first on News24 Hindi.


http://dlvr.it/TDDYgg

No comments

Powered by Blogger.