AUS vs PAK: भगवान भरोसे पाकिस्तान की फील्डिंग! वसीम अकरम ने ऑन एयर उड़ा डाला मजाक
Pakistan Fielding Wasim Akram: पाकिस्तान ने दूसरे वनडे मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से पटखनी दी। हैरिस रऊफ ने अपनी रफ्तार के दम पर जमकर कहर बरपाते हुए पांच विकेट झटके। कंगारू बल्लेबाजों ने मेहमान टीम के बॉलर्स के आगे आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 163 रन बनाकर ढेर हो गई। इस लक्ष्य को पाकिस्तन ने महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान का ओवरऑल प्रदर्शन तो जोरदार रहा, लेकिन टीम की घटिया फील्डिंग एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। गेंदबाजी में तीन विकेट चटकाने वाले शाहीन अफरीदी ने बाउंड्री लाइन पर एकदम लॉलीपॉप कैच टपका दिया। अफरीदी की फील्डिंग देख पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम ने भी माथा पकड़ लिया। अकरम ने ऑन एयर पाकिस्तान की फील्डिंग पर तंज कस डाला।
अकरम ने उड़ाया फील्डिंग का मजाक
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान नसीम शाह की गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट ने शॉट खेला, लेकिन वह गेंद को ठीक तरह से टाइम नहीं कर सके और बॉल सीधा शाहीन अफरीदी के हाथों में गई। हालांकि, अफरीदी शॉर्ट के लॉलीपॉप कैच को पकड़ नहीं सके और बॉल उनके दोनों हाथों के बीच से निकल गई। अफरीदी की फील्डिंग देख कमेंट्री कर रहे वसीम अकरम ने अपना माथा पकड़ लिया। अकरम ने कहा, “हम अपने फील्डर्स पर भरोसा नहीं कर सकते हैं। यह भी कई कारणों में से एक है। हमको स्लीप की फील्डिंग पोजीशन से आवाज आती है। सॉरी, बॉल देखी नहीं और ऐसा हर बार होता है।” हालांकि, अफरीदी का प्रदर्शन गेंद से कमाल का रहा। उन्होंने अपने 8 ओवर के स्पेल में सिर्फ 26 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए।
Just looked at Wasim Akram reaction 😂.
Wasim Akram describing the reaction after the Pakistani fielders dropped the catch and Shaheen Shah Afridi dropped the catch on the very next ball.#PAKvsAUS #PAKvAUS #BabarAzam𓃵 #SaimAyub
pic.twitter.com/oRLIqCzBKn— Zaibi jutt🇵🇰 (@about_zaibjutt) November 8, 2024
हैरिस रऊफ ने बरपाया कहर
पहले वनडे में हार के बाद पाकिस्तान ने एडिलेड में जोरदार कमबैक किया। हैरिस रऊफ ने अपनी रफ्तार के दम पर कंगारू बल्लेबाजों को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। 8 ओवर के स्पेल में रऊफ ने सिर्फ 29 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए। रऊफ ने जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन और पैट कमिंस को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड करते हुए चलता किया। रऊफ और अफरीदी के आगे ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम सिर्फ 163 रन पर ढेर हो गई।
सैम अयूब ने खेली धांसू पारी
164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को सैम अयूब और अब्दुला शफीक ने दमदार शुरुआत दी। अयूब ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों पर 82 रन की धांसू पारी खेली। वहीं, शफीक ने 69 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 64 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 137 रन की साझेदारी जमाई और ऑस्ट्रेलिया को गेम से पूरी तरह से आउट कर दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है।
The post AUS vs PAK: भगवान भरोसे पाकिस्तान की फील्डिंग! वसीम अकरम ने ऑन एयर उड़ा डाला मजाक appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment