बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन? विराट-रोहित नहीं पोंटिंग ने लिया इस खिलाड़ी का नाम
Border Gavaskar Trophy 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है, जिसका पहला टेस्ट पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलने उतरेंगे, जिससे सीरीज का रोमांच चरम पर होगा। इस सीरीज को लेकर कंगारू टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उनसे पूछा गया कि उनके मुताबिक इस सीरीज में कौन सबसे ज्यादा रन बनाएगा, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम लिया है।
स्मिथ-पंत में से किसी एक को चुनूंगा- पोंटिंग
उन्होंने कहा, ‘सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में मैं स्टीव स्मिथ और ऋषभ पंत को चुनूंगा। मुझे लगता है कि स्मिथ होंगे, क्योंकि वो अपनी फेवरेट नंबर चार पोजीशन पर लौट आए हैं। उन्हें ओपनिंग नहीं करनी चाहिए। उन्हें आगे अब इसी नंबर पर बैटिंग करनी चाहिए और अपना करियर भी इसी नंबर पर बैटिंग करते हुए खत्म करना चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि अन्य की तुलना में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों में जोश हेजलवुड इस समय अपनी क्षमता के चरम पर हैं और मैं उन्हें इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर चुनूंगा।’
According to Ricky Ponting, Rishabh Pant and Steve Smith might be the leading run getters in BORDER GAVASKAR TROPHY 2025.
It will be an interesting series to watch out for! #BGT #BGT2025 #RishabhPant#SteveSmithpic.twitter.com/uaxv36Q1ey
— Josprit Bumrah (@Chetanpsych) November 6, 2024
ये भी पढ़ें:- SA vs IND: पहले टी20 में डेब्यू कर सकता है धाकड़ ऑलराउंडर, एशिया कप में मचाया था तहलका
पोंटिंग ने की मैकस्वीनी की वकालत
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को यह भी लगता है कि 25 साल के नाथन मैकस्वीनी अनुभवी उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए अच्छा ऑप्शन हैं, क्योंकि कैमरून बैनक्रॉफ्ट और मार्कस हैरिस दोनों के ही खेलने की संभावना नहीं है। उन्होंने बैनक्रॉफ्ट और हैरिस की तुलना में मैकस्वीनी के अनुभव पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘वो ज्यादा अनुभवी है। उसने पहले भी ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी की है। इसलिए मैं ओपनिंग की भूमिका के लिए मैकस्वीनी को ही चुनूंगा।’
Note: There is a poll embedded within this post, please visit the site to participate in this post's poll.भारत एक टेस्ट जीतेगा- पोंटिंग
आईसीसी रिव्यू से बात करते हुए पोंटिंग ने भारत के खिलाफ कंगारू टीम के पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत पांच में से कोई एक टेस्ट जीतेगा। भारत के मुकाबले मुझे इस समय ऑस्ट्रेलिया टीम ज्यादा संतुलित और अनुभवी लग रही है। हम सभी जानते हैं कि हमें घर में हराना कितना मुश्किल है। इसलिए मैं ऑस्ट्रेलिया टीम के 3-1 से टेस्ट सीरीज जीतने की बात कर रहा हूं।’
ये भी पढ़ें:- VIDEO: क्या बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान बनेंगे विराट कोहली? होने लगी है चर्चा
The post बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन? विराट-रोहित नहीं पोंटिंग ने लिया इस खिलाड़ी का नाम appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment