न्यूजीलैंड से हारने के बाद क्या भारत ऑस्ट्रेलिया में लगा पाएगा जीत की हैट्रिक? शिखर धवन ने दिया जवाब
India vs Australia: न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बुरी तरह हारने के बाद टीम इंडिया के हौंसले पस्त हैं। टीम के सामने अब मजबूत ऑस्ट्रेलिया की चुनौती हैं, जिसके खिलाफ टीम 22 नवंबर से पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी। भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। भारत के लिए यह सीरीज आसान नहीं रहने वाली है क्योंकि न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम का हौंसला डगमगाया हुआ है। खुद कप्तान रोहित शर्मा ने भी यह माना है कि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए भारत को अपने खेल में टॉप पर रहना होगा। टीम के सीरीज जीतने की संभावनाओं को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन से सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने जवाब दिया है।
हम स्पीड से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार- धवन
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमारे पास ऑस्ट्रेलिया में खिताबी जीत की हैट्रिक लगाने का बड़ा मौका है। हमने वहां पिछली दो सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मुझे यकीन है कि टीम पॉजिटिविटी और जीत की मानसिकता के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएगी। रोहित शर्मा, विराट कोहली और यहां तक कि जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में काफी मैच खेले हैं और वे अपने अनुभव युवा खिलाड़ियों के साथ साझा करेंगे। यह नई जेनरेशन आत्मविश्वास से भरी, प्रेरित और प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक है। उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर खुद को जल्दी से स्थापित कर लिया है, जिसका हमें ऑस्ट्रेलिया में जबरदस्त फायदा होगा। स्पीड हमेशा एक चुनौती होती है, लेकिन हमारे बल्लेबाज इससे निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।’
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट बचके! ऑस्ट्रेलिया में ना हो जाए न्यूजीलैंड जैसा हाल, इस स्पिनर से रहना होगा सावधान
सीरीज में भारत का दबदबा
पिछले कुछ सालों पर नजर दौड़ाई जाए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत का दबदबा देखने को मिला है। भारत के दबदबे का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उसने पिछली चार सीरीज में कंगारू टीम को हराने में सफलता पाई है। इसमें 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराना भी शामिल है।
Note: There is a poll embedded within this post, please visit the site to participate in this post's poll.हेड टू हेड में भी भारत आगे
इस सीरीज में दोनों टीमों के हेड टू हेड देखें तो यहां भी भारत का पलड़ा भारी नजर आता है। भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 10 बार जीती है, जबकि कंगारू टीम ऐसा पांच बार ही कर सकी है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आखिरी बार इस सीरीज में 2014 में हराया था, जबकि भारतीय जमीं पर उसे 2004-05 में जीत नसीब हुई थी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: तो क्या RCB में होगी ऋषभ पंत की एंट्री? फ्रेंचाइजी ने दिया बड़ा हिंट
The post न्यूजीलैंड से हारने के बाद क्या भारत ऑस्ट्रेलिया में लगा पाएगा जीत की हैट्रिक? शिखर धवन ने दिया जवाब appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment