Header Ads

रोहित शर्मा की जगह किसे बनना चाहिए टेस्ट टीम का अगला कप्तान? दिग्गज क्रिकेटर ने लिया चौंकाने वाला नाम

Rishabh Pant: भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टेस्ट कप्तान चुना है। उन्होंने कहा कि पंत को क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में टीम इंडिया का नेतृत्व करना चाहिए। पंत टेस्ट में पिछले कुछ सालों से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे टेस्ट में रोहित के उत्तराधिकारी के शीर्ष दावेदार में उनकी दावेदारी काफी बढ़ गई है। रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ बतौर कप्तान तीन मैचों की टेस्ट सीरीज हारने के बाद दबाव में हैं। उनकी उम्र भी 37 साल की हो गई है, ऐसे में वो जल्द ही इस फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं।

भारत को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलनी है, जिसके लिए सिलेक्टर्स ने रोहित को कप्तान जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उप-कप्तान नियुक्त किया है। कैफ ने कहा कि रोहित शर्मा के बाद पंत भारत के कप्तान बनने के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन हैं। उन्होंने कहा कि ऋषभ पहले ही ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में खुद को साबित कर चुके हैं।


यह भी पढ़ें: रोहित-विराट बचके! ऑस्ट्रेलिया में ना हो जाए न्यूजीलैंड जैसा हाल, इस स्पिनर से रहना होगा सावधान

पंत ही कप्तान बनने के दावेदार- कैफ

कैफ ने कहा, ‘मौजूदा टेस्ट टीम में केवल ऋषभ पंत ही कप्तान बनने के दावेदार हैं। उन्होंने कई मैच जिताने वाली पारियां खेली हैं और इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में खुद को साबित किया है। चाहे सीमिंग हो या टर्निंग ट्रैक, वह खुलकर बल्लेबाजी करते हैं।’ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और भारत की 0-3 से हार के बावजूद वह भारत के लिए सकारात्मक पहलुओं में से एक थे।

पंत ने की है जोरदार वापसी

भयंकर कार हादसे से उबरने के बाद पंत ने जोरदार वापसी की है। वह घरेलू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जहां उनके बल्ले से दस पारियों में 46.88 की औसत और 86.47 की स्ट्राइक रेट से 422 रन निकले हैं। इसमें तीन फिफ्टी और एक शतक शामिल हैं। अपने अब तक के करियर में बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में शानदार शतक लगाकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है और टेस्ट मैचों में किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli क्रिकेटर न होते तो क्या बनते? दिग्गज बल्लेबाज की 5 अनसुनी बातें जिनसे अंजान हैं फैंस

The post रोहित शर्मा की जगह किसे बनना चाहिए टेस्ट टीम का अगला कप्तान? दिग्गज क्रिकेटर ने लिया चौंकाने वाला नाम appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.