Header Ads

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत की बढ़ी टेंशन! ऑस्ट्रेलिया में ढेर हुए इंडिया के ‘शेर’

Border Gavaskar Trophy 2024: भारतीय टीम जल्द ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। लेकिन उससे पहले इंडिया ए टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ रेड बॉल क्रिकेट खेल रही है। इस सीरीज में इंडिया ए की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं। जहां पहले मैच में इंडिया ए को करारी हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं दूसरे मैच में भी इंडिया ए की हालत खराब होती हुई दिखाई दे रही है। दूसरे मैच के लिए भारत ने केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए भेजा था। लेकिन केएल राहुल का एक बार फिर से फ्लॉप शो देखने को मिला है।

ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप केएल राहुल

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को बीसीसीआई ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चुना है। इसको लेकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर ज्यादा समय बिताने और उनको समझने के लिए केएल राहुल को इंडिया ए की तरफ से दूसरे मैच खेलने को कहा। लेकिन दूसरे मैच में आते ही राहुल फ्लॉप साबित हुए। इस मैच की पहली पारी में राहुल 4 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद अब टीम इंडिया की टेंशन बढ़ने लगी है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में ये 4 धाकड़ खिलाड़ी होंगे RCB की पहली पसंद! डिविलियर्स ने दिया बड़ा हिंट

65 रन के अंदर 5 खिलाड़ी ढेर

दूसरे मैच में इंडिया ए पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले दिन पहले ही सेशन में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों का धमाका देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के सामने टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फ्लॉप साबित हुआ। पहले सेशन के अंदर ही महज 5 रन के अंदर इंडिया ए ने अपने 5 विकेट खो दिए। जिसमें अभिमन्यू ईश्वरन और साई सुदर्शन तो खाता भी नहीं खोल पाए। इसके अलावा केएल राहुल 4 रन, कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 4 रन और देवदत्त पडिक्कल 26 रन बनाकर आउट हुए।

ये भी पढ़ें:- रोहित शर्मा के बाद कौन बने टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान? रेस में सबसे आगे यह दो नाम

The post बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत की बढ़ी टेंशन! ऑस्ट्रेलिया में ढेर हुए इंडिया के ‘शेर’ appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.