Header Ads

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया में कैसा है भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन? रिपोर्ट कार्ड में देखें कौन पास कौन फेल

India vs Australia: न्यूजीलैंड से तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हारने के बाद भारत अब ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करेगा। दोनों टीमों के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो रही है। टीम इंडिया बेशक पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रही है, लेकिन उसके लिए इस बार यह सीरीज आसान नहीं रहने वाली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फेल रहे हैं। ऐसे में टीम को अगर कंगारुओं के खिलाफ जीत दर्ज करनी है तो यहां उसके बल्लेबाजों को रंग जमाना होगा। भारतीय बल्लेबाजों का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन देखें तो यहां विराट कोहली, ऋषभ पंत और शुभमन गिल का नाम सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल है।

विराट ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर में 10 मैच खेले हैं और इसमें 61.88 की औसत से 1052 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं। विराट मौजूदा टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते भारतीय हैं। विराट के बाद पंत का नंबर आता है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैचों में 62.40 की लाजवाब औसत से 624 रन बनाए है। इसमें उनके बल्ले से एक शतक निकला है। पिछली बार टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गिल ने अब तक तीन मैचों में 51.80 की औसत से 259 रन बनाए हैं।

वीडियो में देखें पूरी जानकारी।

The post VIDEO: ऑस्ट्रेलिया में कैसा है भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन? रिपोर्ट कार्ड में देखें कौन पास कौन फेल appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.