T20-T10 के बाद अब दिखेगा 15 ओवर का रोमांच, नियम उड़ा देंगे फैंस के होश
Legend 90 League: टी-20 और टी-10 जैसे फॉर्मेट को जबरदस्त सफलता मिलने के बाद अब क्रिकेट के दीवानों के लिए लीजेंड 90 लीग शुरू होने जा रही है। इस लीग को लेकर क्रिकेट जगत में उत्साह का माहौल है क्योंकि लीजेंड 90 लीग अगले महीने शुरू होने जा रही है। 90 गेंदों वाले इस लीग में दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गज एक साथ खेल के मैदान में उतरेंगे और यह लीग गेम चेंजर साबित होगी। इसमें खेलने वाले खिलाड़ियों में पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन, सुरेश रैना, न्यूजीलैंड के रॉस टेलर, वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस और श्रीलंका के एंजेलो परेरा जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
इस लीग की बड़ी बात यह है कि इसकी शुरुआत भारत से हो रही है। इस लीग में कुल सात टीमें खेलती नजर आएंगी, जहां सिर्फ एक ही गेंदबाज को चार ओवर डालने की परमिशन होगी, जबकि तीन गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा तीन ओवर डाल पाएंगे। इसमें पावरप्ले शुरुआती चार ओवरों का होगा।
पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।
The post T20-T10 के बाद अब दिखेगा 15 ओवर का रोमांच, नियम उड़ा देंगे फैंस के होश appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment