Header Ads

रोके नहीं रुक रहे अजिंक्य रहाणे, जड़ डाला एक और शतक, फिर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

Ajinkya Rahane Century: घरेलू क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे का बल्ला रोके नहीं रुक रहा है। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाने के बाद रणजी ट्रॉफी में भी रहाणे का बल्ला जमकर बोल रहा है। हरियाणा के खिलाफ खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रहाणे ने जोरदार शतक ठोक डाला है। अपनी सेंचुरी तक पहुंचने के लिए मुंबई के कप्तान ने 160 गेंदों का सामना किया और 12 चौके जमाए। रहाणे के शतक के बूते मुंबई ने मैच में अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया है।

रहाणे ने ठोका शतक

हरियाणा के खिलाफ खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबले की पहली पारी में रहाणे अच्छी शुरुआत को बड़ी इनिंग में तब्दील नहीं कर सके थे और 31 रन बनाकर चलते बने थे। हालांकि, दूसरी इनिंग में मुंबई के कप्तान ने यह गलती नहीं दोहराई। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे रहाणे ने अहम मैच में कमाल की पारी खेली। 180 गेंदों का सामना करते हुए रहाणे ने 108 रन बनाए। इस इनिंग के दौरान उन्होंने 13 चौके जमाए।

रहाणे जब क्रीज पर उतरे, तो मुंबई की टीम 48 के स्कोर पर 2 विकेट खोकर मुश्किल में थी। कप्तान ने लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला और पहले सिद्धेश लाड के साथ मिलकर अर्शशतकीय साझेदारी निभाई। इसके बाद रहाणे को सूर्यकुमार यादव के रूप में बढ़िया जोड़ीदार मिला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 129 रन जोड़े। सूर्या ने तेजी से रन बटोरे और 86 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसके चलते रहाणे पर कोई दबाव नहीं आया। सूर्या के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान ने शिवम दुबे संग मिलकर भी 85 रन की अहम पार्टनरशिप जमाई और मुंबई के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया।

दमदार प्रदर्शन से खटखटा रहे टीम इंडिया का दरवाजा

अजिंक्य रहाणे घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट रहाणे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 9 मैचों में 164 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 469 रन ठोके थे। इस दौरान उन्होंने पांच फिफ्टी जमाई थी। वहीं, रणजी ट्रॉफी में भी अब तक खेले 8 मैचों में वह 39 की औसत से 437 रन ठोक चुके हैं। रहाणे के लगातार शानदार प्रदर्शन को सिलेक्टर्स ज्यादा दिन तक नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे।

The post रोके नहीं रुक रहे अजिंक्य रहाणे, जड़ डाला एक और शतक, फिर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.