VIDEO: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड, अंग्रेजों के खिलाफ जमकर बोला हिटमैन का बल्ला
Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में खेला गया। इस मैच में रोहित शर्मा ने धमाकेदार शतक जमाया। रोहित वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा है।
इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा है। क्रिस गेल के नाम 331 छक्के थे। लेकिन अब वह गेल से आगे निकल चुके हैं। वहीं रोहित ने अपने वनडे करियर का दूसरा सबसे तेज शतक बनाया है। उन्होंने 76 गेंदों में शतक पूरा किया था। उन्होंने इस मैच में 90 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली थी। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
The post VIDEO: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड, अंग्रेजों के खिलाफ जमकर बोला हिटमैन का बल्ला appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment