Header Ads

‘यह सही नही है…’ विराट के स्टारडम से ‘चिढ़ा’ वर्ल्ड कप विजेता कप्तान, हो रही दिक्कत!

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का फॉर्म इस समय उनसे रूठा हुआ है। अब जब वह अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं, तो सवाल उठ रहे हैं कि उन्हें कब संन्यास ले लेना चाहिए। इस मुद्दे पर अब श्रीलंका के पूर्व दिग्गज अर्जुन रणतुंगा ने दावा किया है कि उन्हें अकेला छोड़ देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह सही नही है कि स्टार बल्लेबाज पर अब भी लगातार स्पॉटलाइट है।

रणतुंगा ने ‘द टेलीग्राफ’ से कहा, “कोहली जैसे खिलाड़ी के लिए जिसने बहुत रन बनाए हैं, मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा है कि संन्यास का फैसला उन पर छोड़ दिया जाए। यह ऐसा फैसला है जिसे कोहली को लेना है, इसलिए उन्हें ही लेने दें। हमेशा उन पर ही क्यों ध्यान दिया जाता है? मुझे लगता है कि यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। यह उनका फैसला है, इसलिए उन्हें ही लेने दें।’


यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस को मिलने वाला है नया मालिक, इस ग्रुप ने खरीदी 67 प्रतिशत हिस्सेदारी!

रणतुंगा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह इस बात से बेहद नाखुश हैं कि सुर्खियों में हमेशा कोहली ही रहते हैं, लेकिन उन्होंने कोहली को कुछ अच्छी सलाह भी दी है। कोहली की हालिया रणजी ट्रॉफी में वापसी कुछ खास नहीं रही, जहां वो रेलवे के खिलाफ सिर्फ छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

श्रीलंकाई दिग्गज ने दी विराट को सलाह

श्रीलंकाई दिग्गज ने दावा किया कि कोहली को अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए सुनील गावस्कर या राहुल द्रविड़ जैसे पूर्व दिग्गजों से बात करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कोहली को सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर या राहुल द्रविड़ जैसे लोगों से बात करनी चाहिए। वह यही कर सकते हैं। वे निश्चित रूप से उनकी मदद कर सकते हैं।’

हाल ही के दिनों में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली थी, जहां उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में 191 रन बनाए, जबकि इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 93 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कटक के बाद अहमदाबाद में धूम-धड़ाके की तैयारी में हिटमैन, अंग्रेजों के लिए जान बचाना होगा मुश्किल!

The post ‘यह सही नही है…’ विराट के स्टारडम से ‘चिढ़ा’ वर्ल्ड कप विजेता कप्तान, हो रही दिक्कत! appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.