Header Ads

NZ vs SA: साउथ अफ्रीका को हारता देख अचानक फील्डिंग के लिए उतरा कोच, मैदान पर हुआ बड़ा ‘अजूबा’

NZ vs SA: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु (Wandile Gwavu) अचानक मैदान पर फील्डिंग करने उतर गए। क्रिकेट के मैदान पर ऐसी घटना आमतौर पर कम ही देखने को मिलती है।

अच्छी बल्लेबाजी के बाद भी हार गई साउथ अफ्रीका

दरअसल साउथ अफ्रीका ने इस मैच में 300 से ज्यादा रन बनाए थे। बावजूद इसके साउथ अफ्रीका को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि मैच के दौरान साउथ अफ्रीका को हारता देख फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु ने अचानक मैदान पर फील्डिंग करने का फैसला किया। दरअसल ट्राई सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने 13 खिलाड़ियों को ही अपने दल का हिस्सा बनाया था। टीम के बाकी खिलाड़ी अफ्रीका के आगामी मैच से पहले शामिल होंगे। खिलाड़ियों की कमी की वजह से कोच को फील्डिंग के लिए उतरना पड़ा। हालांकि इसके बावजूद भी साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा। 35 साल के वांडिले ग्वावु ने साउथ अफ्रीका के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन्हें मई 2024 में व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए साउथ अफ्रीका का फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया था।

जेपी डुमिनी भी कर चुके हैं फील्डिंग

ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी साउथ अफ्रीकी कोच ने बीच मैदान पर फील्डिंग करने का फैसला किया है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और कोच जेपी डुमिनी भी कोच रहते हुए बीच मैदान पर फील्डिंग करने के लिए उतरे थे। अक्टूबर 2024 में साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था। इसके मैच में बैटिंग कोच जेपी डुमिनी को बतौर सब्टिट्यूट फील्डर मैदान में उतरना पड़ा था। उन्होंने आखिरी ओवर में डाइव मारकर शानदार फील्डिंग का मुजायरा पेश किया था।

मैच का लेखा जोखा

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 304 रन बनाए थे। अफ्रीका की ओर से मैथ्यू ब्रीट्जके ने 150 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि उनकी पारी प्रोटियाज टीम के काम नहीं आ सकी। 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने आसानी के साथ मुकाबला 48.4 ओवर में ही अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने शानदार 133 रनों की पारी खेली, जबकि डेवन कॉन्वे ने भी 97 रन बनाए। वह शतक से चूक गए थे। न्यूजीलैंड ने ये मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर फाइनल में अपनी जगह बनाई।

The post NZ vs SA: साउथ अफ्रीका को हारता देख अचानक फील्डिंग के लिए उतरा कोच, मैदान पर हुआ बड़ा ‘अजूबा’ appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.