Header Ads

रियान पराग ने खुद उठाया ‘वायरल यूट्यूब हिस्ट्री’ के सच से पर्दा, विवाद को लेकर पहली बार तोड़ी चुप्पी

Riyan Parag Youtube History:आईपीएल 2024 के ठीक बाद रियान पराग के यूट्यूब हिस्ट्री का एक वीडियो आग की तरह फैला था। वायरल वीडियो में रियान की हिस्ट्री में अनन्या पांडे और सारा अली खान को लेकर आपत्तिजनक चीजें सर्च की गई थीं। वीडियो वायरल होने के बाद रियान को सोशल मीडिया पर फैन्स ने जमकर लताड़ लगाई थी। हालांकि, इसको लेकर तब रियान की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया था। अब लगभग 9 महीने बाद रियान ने इस विवाद को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने वायरल यूट्यूब हिस्ट्री के सच से पर्दा उठाया है।

रियान ने तोड़ी चुप्पी

रियान पराग ने एक रेडियो स्टेशन को दिए गए इंटरव्यू में इस विवाद को लेकर बातचीत करते हुए कहा, “मैंने आईपीएल खत्म किया, हम चेन्नई में थे। मैच खत्म ही हुआ था कि मुझे अपनी स्ट्रीमिंग टीम की तरफ से डिस्कोर्ड कॉल आया और वह तभी पब्लिश हो गया। हालांकि, यह सबकुछ आईपीएल से पहले हुआ था। मेरी डिस्कोर्ड टीम के ही एक लोग ने मुझे आईपीएल से पहले सेट करने का प्रयास किया था, लेकिन उसे जल्द ही हटा दिया था। हालांकि, आईपीएल के बाद जब हाइप बना हुआ था और मेरा सीजन भी अच्छा गया था। मैं आया और मैंने अपना स्ट्रीम खोला। मेरे फोन से स्पॉटिफाई और एपल म्यूजिक नहीं था। सबकुछ डिलीट हो चुका था।”

रियान ने आगे कहा, “ऐसे में मैं यूट्यूब पर म्यूजिक सर्च करने के लिए गया और मैंने म्यूजिक सर्च किया। हालांकि, मुझे समझ नहीं आया कि यह क्या हो रहा है, लेकिन जैसे ही स्ट्रीम खत्म हुआ मुझे लगा कि यह क्या हो गया। मुझे उस समय पर पब्लिकली आकर चीजों की सफाई देने सही नहीं लगा, क्योंकि उस वक्त शायद मुझे कोई समझ नहीं पाता।”

The post रियान पराग ने खुद उठाया ‘वायरल यूट्यूब हिस्ट्री’ के सच से पर्दा, विवाद को लेकर पहली बार तोड़ी चुप्पी appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.