Header Ads

PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ केन विलियमसन का बड़ा कारनामा, हाशिम अमला का रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर

Kane Williamson: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच 8 फरवरी से पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने इस मैच में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में अमला को पछाड़ा है।

केन विलियमसन का बड़ा कारनामा

इस मैच में केन विलियमसन को हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल 12 रनों की दरकार थी। विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में 12 रन पूरे किए और हाशिम अमला को तीनों ही प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पछाड़ दिया। दरअसल हाशिम अमला ने अपने करियर में कुल 349 मैचों की 437 पारियों में 48.34 की औसत के साथ 18672 रन बनाए हैं। लेकिन अब विलियमसन उन्हें पीछे छोड़ चुके हैं। विलियमसन ने अब 364 मैच में 18,719 रन बनाकर अमला का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।

विलियमसन की शानदार अर्धशतकीय पारी

विलियमसन ने इस मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। उन्होंने इस मैच में 89 गेंदों में 58 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके भी निकले। हालांकि वह अपनी पारी को शतक में तब्दील नहीं कर पाए। 26.2 ओवर में उन्हें शाहिन अफरीदी ने आउट कर पवेलियन भेजा।

न्यूजीलैंड ने बनाया विशाल स्कोर

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 330 रन बनाए हैं। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन ग्लेन फीलिप्स ने बनाए। उन्होंने 74 गेंदों में 106 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके के अलावा 7 छक्के शामिल थे। उनके अलावा डेरिल मिचेल ने भी 81 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट शाहिन अफरीदी ने लिए। उन्होंने 10 ओवर में 88 रन खर्च कर 3 विकेट लिए। इसके अलावा अबरार अहमद को 2 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: सूर्यकुमार यादव का हाल बेहाल, लगातार 11वीं पारी में फ्लॉप, IPL 2025 में अब क्या होगा?

The post PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ केन विलियमसन का बड़ा कारनामा, हाशिम अमला का रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.