Header Ads

Ranji Trophy: हरियाणा को रौंद कर मुंबई की सेमीफाइनल में एंट्री, इन 2 टीमों ने भी बनाई जगह

Mumbai vs Haryana: रणजी ट्रॉफी 2024-25 क्वार्टर फाइनल मैच में मुंबई और हरियाणा के बीच 8 फरवरी से मुकाबला खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन ने हरियाणा को 152 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मुंबई की ओर से कई स्टार खिलाड़ियों ने भाग लिया था। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मुंबई की ओर से शतक जमाया और जीत के हीरो बने।

मुंबई ने पहली पारी में 315 रन बनाए

पहली पारी में मुंबई ने 88.2 ओवर में 315 रन बनाए थे। पहली पारी में मुंबई की ओर से कोई भी मुख्य बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। हालांकि शम्स मुलानी ने 91 और तनुष कोटियान ने 97 रनों की पारी खेली थी। वहीं हरियाणा ने पहली पारी में 301 रन बनाए थे।

दूसरी पारी में मुंबई की ओर से मुख्य बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाला। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 180 गेंदों में 108 रन बनाए थे। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 70 रनों का योगदान दिया, जिसकी बदौलत मुंबई ने 339 रन बनाए थे, जिसके जवाब में हरियाणा 201 रनों पर सिमट गई और मुंबई ने 152 रनों से मुकाबला जीत लिया।

इन 2 टीमों ने भी बनाई जगह

मुंबई के अलावा विदर्भ ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। विदर्भ ने तमिलनाडु को 198 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। वहीं दूसरी ओर गुजरात और सौराष्ट्र के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में गुजरात ने 98 रनों से जीत हासिल की। वहीं सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली चौथी टीम का इंतजार रहेगा। क्योंकि जम्मू कश्मीर और केरल के बीच क्वार्टर फाइनल मैच का रिजल्ट आना बाकी है। केरल को जीत के लिए 299 रनों की दरकार है। जबकि कश्मीर को मुकाबला जीतने के लिए आखिरी दिन 8 विकेट झटकने में होंगे।

The post Ranji Trophy: हरियाणा को रौंद कर मुंबई की सेमीफाइनल में एंट्री, इन 2 टीमों ने भी बनाई जगह appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.