IND vs ENG: तीसरे वनडे में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन? स्टार खिलाड़ी पर लटकी तलवार
IND vs ENG 3rd Odi: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम की निगाहें अब क्लीन स्वीप पर है। टीम इंडिया ने खेले गए दो वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दमदार खेल दिखाया है। अब तीसरा मैच 12 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। माना जा रहा है कि इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव हो सकता है। सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही मोर्चा संभाल सकते हैं।
इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या मोर्चा संभाल सकते हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी विभाग में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल को मौका मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा कुलदीप यादव को इस मैच में आजमाया जा सकता है। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका मिलने की उम्मीद है। मोहम्मद शमी का पत्ता साफ हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
The post IND vs ENG: तीसरे वनडे में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन? स्टार खिलाड़ी पर लटकी तलवार appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment