IND vs ENG: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में होंगे बड़े बदलाव! 4 खिलाड़ी करेंगे आराम, इन प्लेयर्स को मिलेगा चांस
Team India Playing 11: कटक में बाजी मारने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है। रोहित की पलटन को सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त मिल चुकी है। सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। टीम मैनेजमेंट आखिरी वनडे में कई अहम खिलाड़ियों को आराम दे सकता है। लगातार दो मैच खेल चुके शुभमन गिल के स्थान पर यशस्वी जायसवाल को चांस मिल सकता है।
वहीं, दोनों वनडे में बल्ले से फ्लॉप रहे केएल राहुल की जगह पर ऋषभ पंत को आजमाया जा सकता है। नागपुर और फिर कटक में बल्ले से अहम पारी खेलने वाले अक्षर पटेल को भी रेस्ट मिल सकता है। अक्षर की जगह पर टीम वॉशिंगटन सुंदर को मौका दे सकती है। वहीं, मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में अर्शदीप सिंह रिप्लेस कर सकते हैं। शमी का प्रदर्शन दोनों ही एकदिवसीय मैचों में कुछ खास नहीं रहा था। कटक में उन्होंने अपने 7.5 ओवर के स्पेल में सिर्फ एक विकेट लेकर 66 रन खर्च किए थे।
The post IND vs ENG: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में होंगे बड़े बदलाव! 4 खिलाड़ी करेंगे आराम, इन प्लेयर्स को मिलेगा चांस appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment