Header Ads

IND vs ENG: कटक के बाद अहमदाबाद में धूम-धड़ाके की तैयारी में हिटमैन, अंग्रेजों के लिए जान बचाना होगा मुश्किल!

Rohit Sharma IND vs ENG: कटक में हिटमैन का जो शो अपने देखा वो तो महज ट्रेलर था। असली पिक्चर तो कप्तान साहब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दिखाएंगे। इंग्लिश बॉलिंग अटैक से खूब खिलवाड़ होगा और टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर रनों का अंबार होगा। यह बातें हम हवा में नहीं कर रहे हैं, बल्कि इसका सबूत रोहित शर्मा के अहमदाबाद के मैदान पर बेमिसाल आंकड़े हैं। वो आंकड़े जिन्हें देखकर बटलर एंड कंपनी ने वनडे सीरीज में इकलौती जीत का ख्याल भी दिमाग से निकल दिया है।

अहमदाबाद में गरजेगा हिटमैन का बल्ला

अहमदाबाद और रोहित शर्मा की पूरी कहानी क्या है अब वो समझ लीजिए। दरअसल, यह मैदान टीम इंडिया के कैप्टन को खूब रास आता है। हिटमैन ने इस ग्राउंड पर अब तक बल्ला थामकर कुल 7 मैचों में मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से 50.57 की दमदार औसत से 354 रन निकले हैं।

इन 7 मैचों में से तीन में हिटमैन ने 50 का आंकड़ा पार किया है और उनका सर्वाधिक स्कोर 95 रन रहा है। अब अगर भारतीय कप्तान इन्हीं आंकड़ों के मुताबिक तीसरे वनडे में धांसू प्रदर्शन करने में सफल रहे, तो अंग्रेजों के लिए अपनी लाज बचाने भी मुश्किल हो जाएगा।

कटक में मचाया धमाल

लंबे समय बाद रोहित शर्मा कटक में अपनी पुरानी लय में दिखाई दिए। हिटमैन ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई और खराब फॉर्म को लेकर उठ रहे तमाम सवालों पर पूर्ण विराम लगा दिया। 90 गेंदों की उस इनिंग में रोहित ने फैन्स का खूब मनोरंजन किया। 119 रन की पारी में रोहित ने 12 बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया। वहीं, 7 गगनचुंबी छक्के भी हिटमैन के बल्ले से आए। रोहित की आतिशी पारी के चलते टीम इंडिया ने 305 रन के लक्ष्य को हंसते-खेलते हुए सिर्फ 44.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम आखिरी मैच में भी अपने कैप्टन ने ऐसी ही एक और धमाकेदार पारी की उम्मीद करेगी।

The post IND vs ENG: कटक के बाद अहमदाबाद में धूम-धड़ाके की तैयारी में हिटमैन, अंग्रेजों के लिए जान बचाना होगा मुश्किल! appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.