SA vs NZ: डेब्यू में ही बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान में छाया साउथ अफ्रीका का नया-नवेला बल्लेबाज
Matthew Breetzke: पाकिस्तान की धरती पर साउथ अफ्रीका के एक नए-नवेले बल्लेबाज ने वो कारनामा कर डाला है, जो क्रिकेट के इतिहास में आजतक नहीं हुआ। गद्दाफी स्टेडियम में जिसने भी इस डेब्यूटेंट की पारी को देखा वो 26 वर्षीय बल्लेबाज का कायल हो गया। नाम है मैथ्यू ब्रीट्जके। ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए प्रोटियाज बैटर ने अपनी शतकीय पारी से महफिल लूट ली। ब्रीट्जके की पारी में वो सूझबूझ और क्लास दोनों दिखाई दी, जिसके आगे कीवी टीम का मजबूत बॉलिंग अटैक बेअसर नजर आया।
ब्रीट्जके ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मैथ्यू ब्रीट्जके साउथ अफ्रीका की ओर से यूं तो एक टेस्ट और 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, लेकिन 50 ओवर के फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें पहली बार अपनी काबिलियत दिखाने का चांस मिला। हाथ आए मौके को ब्रीट्जके ने दोनों हाथों से लपका और 148 गेंदों का सामना करते हुए 150 रन की धांसू पारी खेली।
Highest Score in a Debut ODI Match
150 – Matthew Breetzke 🇿🇦v 🇳🇿,2025*
148 – Desmond Haynes 🏝️ v 🇭🇲,1978
127 – Rahmanullah Gurbaz 🇦🇫 v ☘️,2021
124* – Mark Chapman 🇭🇰v 🇦🇪,2015
124 – Colin Ingram 🇿🇦 v 🇿🇼,2010
122* – Martin Guptill 🇳🇿 v 🏝️,2009#NZvSA pic.twitter.com/1tlj59TBv9— CricBeat (@Cric_beat) February 10, 2025
एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू करते हुए ब्रीट्जके ने सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही वह वनडे डेब्यू में 150 रन बनाने वाले भी पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज डेसमंड हेंस के रिकॉर्ड को चकनाचूर किया। डेसमंड ने साल 1978 में एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू करते हुए 148 रन की शानदार पारी खेली थी।
डेब्यू में खेली यादगार पारी
कप्तान टेंबा बावुमा के साथ पारी का आगाज करने उतरी मैथ्यू ब्रीट्जके शुरुआत से ही अच्छी लय में दिखाई दिए और उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। जेसन स्मिथ के साथ मिलकर ब्रीट्जके ने दूसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। इसके बाद वियान मुल्डर संग मिलकर उन्होंने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी जमाई। 148 गेंदों का सामना करते हुए ब्रीट्जके ने 150 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 11 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के जमाए।
The post SA vs NZ: डेब्यू में ही बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान में छाया साउथ अफ्रीका का नया-नवेला बल्लेबाज appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment