IND vs ENG: 2nd ODI के बीच इंग्लैंड ने चली बड़ी चाल, 5 साल से बाहर चल रहे बल्लेबाज को अचानक किया शामिल
Tom Banton: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के दौरान ही इंग्लिश खेमे से बड़ी खबर सामने आई है। इंग्लैंड ने तीसरे वनडे के लिए धाकड़ बल्लेबाज टॉम बैंटन को टीम में शामिल किया है। बैंटन को जैकब बेथेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जोड़ा गया है। बेथेल हेमस्ट्रिंग की इंजरी से जूझ रहे हैं और इसी वजह से वह दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं हैं।
Tom Banton added as a cover for the 3rd ODI Vs India.
– Jacob Bethell has sustained a hamstring injury! pic.twitter.com/DURBuK8ery
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 9, 2025
टॉम बैंटन की हुई एंट्री
इंग्लैंड ने तीसरे वनडे मुकाबले से पहले अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया है। जैकब बेथेल के पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से उनकी जगह पर टॉम बैंटन को टीम में शामिल किया गया है। बैंटन की लंबे समय बाद इंग्लैंड की वनडे टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला साल 2020 में खेला था। इसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। बैंटन ने इंग्लिश टीम की ओर से अब तक कुल 6 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 26 की मामूली औसत से 134 रन निकले हैं। बैंटन ने अपने वनडे करियर में सिर्फ एक अर्धशतक जमाया है।
The post IND vs ENG: 2nd ODI के बीच इंग्लैंड ने चली बड़ी चाल, 5 साल से बाहर चल रहे बल्लेबाज को अचानक किया शामिल appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment