Champions Trophy 2025 में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? BCCI इस तारीख को लेगा जस्सी पर आखिरी फैसला
Jasprit Bumrah Champions Trophy 2025: हर भारतीय क्रिकेट फैन के मन में यह सवाल यह है कि जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे या नहीं। इंग्लैंड सीरीज से बुमराह के बाहर होने के बाद फैन्स की सांसें अटकी हुई हैं। इस बीच, जस्सी को लेकर अपडेट आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं इस पर बीसीसीआई आखिरी फैसला 11 फरवरी (मंगलवार) को लेगी। टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होना है। आईसीसी ने स्क्वॉड में बदलाव करने की आखिरी तारीख 12 फरवरी रखी है।
India are set to take a final decision on Jasprit Bumrah’s Champions Trophy participation with the deadline for submission of the final squads approaching
Full story: https://t.co/22cEzur2s6 pic.twitter.com/DARDw5qTGL
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 10, 2025
The post Champions Trophy 2025 में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? BCCI इस तारीख को लेगा जस्सी पर आखिरी फैसला appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment