PAK vs NZ: खून से लहूलुहान कीवी खिलाड़ी, तौलिए से कवर किया चेहरा, मैदान पर हुआ बड़ा हादसा
Rachin Ravindra Injured: चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले पाकिस्तान की धरती पर ट्राई सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच न्यूजीलैंड ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान पाकिस्तान को 78 रन से हराया। हालांकि, मैच के दौरान मैदान पर ऐसा हादसा हुआ, जिसे देखकर हर कोई सन्न रह गया। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र फील्डिंग करते हुए बुरी तरह से चोटिल हो गए।
बाउंड्री लाइन पर खड़े रचिन तेजी से अपनी तरफ आती हुई गेंद को देख नहीं सके और बॉल डायरेक्ट उनके मुंह पर जाकर लगी। गेंद लगने की वजह से रचिन का चेहरा खून से लहूलुहान हो गया। कीवी प्लेयर के चेहरे को तौलिए से कवर करके उन्हें ग्राउंड से बाहर ले जाना पड़ा।
Get well soon, Rachin Ravindra 🤞
– Scary scenes at Lahore for all cricket fans. pic.twitter.com/uERdaUuWHb
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 8, 2025
The post PAK vs NZ: खून से लहूलुहान कीवी खिलाड़ी, तौलिए से कवर किया चेहरा, मैदान पर हुआ बड़ा हादसा appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment