Header Ads

भारत से इतनी दिक्कत! इंडिया-पाक मैच को लेकर बोले पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ-असली चुनौती सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी जीतना नहीं बल्कि…

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। वहीं, इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होगा। इस मैच पर सभी की निगाह टिकी हुई है। इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान के लिए असली चुनौती सिर्फ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतना नहीं है, बल्कि 23 फरवरी को दुबई में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराना भी है। गद्दाफी स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए शरीफ ने कहा कि खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कही ये बात

शरीफ ने कहा, “हमारी टीम बहुत अच्छी है। उन्होंने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अब असली चुनौती न केवल चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है, बल्कि दुबई में होने वाले आगामी मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराना भी है। पूरा देश उनके पीछे खड़ा है।” भारत के खिलाफ आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान की आखिरी जीत 2021 में आई थी, जब उन्होंने दुबई में टी20 विश्व कप में जीत हासिल की थी।

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर जताया उत्साह

29 वर्षों के बाद पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के अवसर पर उत्साह व्यक्त करते हुआ शरीफ ने कहा, ‘‘यह पाकिस्तान के लिए बड़ा अवसर है कि हम लगभग 29 वर्षों के बाद किसी बड़े आईसीसी आयोजन की मेजबानी कर रहे हैं।’’

 

स्टेडियम के नए स्वरूप और बेहतर सुविधाओं को लेकर उन्होंने कहा, “यह स्टेडियम अब पाकिस्तान के क्रिकेट जुनून की भावना को प्रतिबिंबित करता है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में देश को गौरवान्वित करती रहेगी।”

उद्घाटन समारोह में कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें राजनेता, सरकारी अधिकारी, पीसीबी प्रतिनिधि, राष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट टीम के सदस्य, पीएसएल फ्रेंचाइजी मालिक और पूर्व पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ और नजम सेठी शामिल थे।

The post भारत से इतनी दिक्कत! इंडिया-पाक मैच को लेकर बोले पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ-असली चुनौती सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी जीतना नहीं बल्कि… appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.