IND vs ENG: दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के लिए कोच करेंगे फील्डिंग! जानें क्या है पूरा मामला
IND vs ENG, 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किये हैं। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव की जगह विराट कोहली और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है। चोट की वजह से विराट कोहली पहले मैच में नहीं खेल पाए थे।
वहीं, दूसरी तरह इंग्लैंड की टीम ने भी तीन बदलाव किये हैं। टीम में मार्क वुड, जेमी ओवरटन और गस एटकिंसन को शामिल किया गया है। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम ने सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड और बल्लेबाजी कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक दोनों को दूसरे वनडे के लिए सब-फील्डर के रूप में शामिल किया है।
जानें क्यों करना पड़ा इंग्लैंड को ऐसा
इंग्लैंड की टीम चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है। ऑलराउंडर जैकब बेथेल को पहले वनडे में हैमस्ट्रिंग की चोट लगी, जिसके कारण वह दूसरे वनडे से बाहर हो गए। इसके बाद इंग्लैंड को तीसरे वनडे के लिए टॉम बैंटन के रूप में एक कवर खिलाड़ी को शामिल करना पड़ा ।
Bit going on for England in Cuttack:
– Jacob Bethell has a hamstring injury. Major doubt for Champions Trophy
– Tom Banton called up
– Archer, Carse rested, Smith still outToday’s XI: Salt, Duckett, Root, Brook, Buttler, Livingstone, JOverton, Atkinson, Rashid, Wood, Mahmood
— Will Macpherson (@willis_macp) February 9, 2025
विकेटकीपर जेमी स्मिथ भी चोट से उबर रहे हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज को वनडे से पहले खेले गए पांच टी20 मैचों में से तीसरे मैच के दौरान पिंडली में चोट लग गई थी। आर्चर और कार्से को इस मैच में आराम दिया गया है। इससे पहले पिछले साल इंग्लैंड के भारत टेस्ट दौरे के दौरान ओली रॉबिन्सन के बीमार होने के बाद धर्मशाला में सीरीज के पांचवें टेस्ट में कॉलिंगवुड और ट्रेस्कोथिक को सब-फील्डर के रूप में शामिल किया था।
टॉम बैंटन जुड़ेंगे टीम से
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इंग्लैंड ने अहमदाबाद में भारत के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच के लिए चोटिल जैकब बेथेल के कवर के रूप में बल्लेबाज टॉम बैंटन को बुलाया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:-
भारतीय टीम की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद।
The post IND vs ENG: दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के लिए कोच करेंगे फील्डिंग! जानें क्या है पूरा मामला appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment