Header Ads

IND vs ENG: जो रूट ने रचा इतिहास, इस मामले में बने इंग्लैंड के नंबर 1 बल्लेबाज

joe Root: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने इस मैच में इतिहास रच दिया है। वह वनडे प्रारूप में इंग्लैंड की ओर से 50 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ा है।

50 से अधिक रन बनाने के मामले में नंबर 1 बने जो रूट

इंग्लैंड के लिए अब जो रूट ने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा का स्कोर बनाकर पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने अब तक 56 बार 50 से ज्यादा का स्कोर वनडे प्रारूप में इंग्लैंड के लिए बनाया है। वहीं इससे पहले ये रिकॉर्ड मोर्गन के नाम था, जिन्होंने 55 बार इंग्लैंड के लिए 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। मोर्गन ने इस दौरान 207 पारियों का सहारा लिया, जबकि रूट ने 162 वनडे पारियों में बड़ा कारनामा कर दिया।

शतक से चूके जो रूट

जो रूट इस मैच में बड़ा करिश्मा करने में तो सफल रहे। लेकिन वह शतक नहीं बना सके। उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन लौटाया। रूट ने 72 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके निकले। उनके अलावा बेन डकेट ने भी 56 गेंदों में 10 चौके की मदद से 65 रनों की पारी खेली।

भारत को मिला 305 रनों का लक्ष्य

जब रूट बल्लेबाजी कर रहे थे, तब ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड 350 रन के आस पास पहुंच जाएगी। लेकिन रूट के आउट होते ही इंग्लैंड के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। रूट और डकेट के अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 41 रनों की पारी खेली। हालांकि वह भी इस मैच में 2 रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए।

The post IND vs ENG: जो रूट ने रचा इतिहास, इस मामले में बने इंग्लैंड के नंबर 1 बल्लेबाज appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.