Header Ads

Champions Trophy से पहले PCB को मिली गुड न्यूज, हलक में अटकी थीं सांसें

Haris Rauf Injury Update: पाकिस्तान में लंबे समय बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। हालांकि टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान टीम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा है। लेकिन अब इन मुश्किलों के बीच टीम के लिए एक राहत भरी खबर भी आई है, जिसकी जानकारी पीसीबी ने दी है।

बोर्ड ने टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की चोट पर एक बयान जारी किया है। पीसीबी ने कहा कि रऊफ को पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच ट्राई-नेशन सीरीज के पहले मैच के दौरान मांसपेशियों में मोच आ गई थी, लेकिन वो चैम्पियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले ठीक हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah की चोट पर आ गया बड़ा अपडेट, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले NCA में देंगे गुड न्यूज!

रऊफ को न्यूजीलैंड के खिलाफ लगी थी चोट

बता दें कि रऊफ को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान अपना आखिरी स्पेल डालने के लिए आते समय दर्द हुआ। यह टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था क्योंकि उन पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन अब पीसीबी ने दावा किया है कि स्कैन के बाद पुष्टि हुई है कि उन्हें मोच आई थी। रऊफ एहतियात के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राई-नेशन सीरीज के अगले मैच में नहीं खेलेंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगाज करेगा पाकिस्तान

मेजबान पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 19 फरवरी को कराची में कीवी टीम के खिलाफ करेगा। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में डिफैंडिंग चैम्पियन के रूप में उतरेगा और वह यह खिताब जीतने की प्रबल दावेदार टीमों में से एक है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम- मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उपकप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते बाहर हो गया तगड़ा ऑलराउंडर

The post Champions Trophy से पहले PCB को मिली गुड न्यूज, हलक में अटकी थीं सांसें appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.