Header Ads

IPL 2025 में लागू होगा ICC का बड़ा नियम, जानें क्या होगा बदलाव?

IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 23 मार्च से होने जा रहा है। हालांकि अब तक आईपीएल के पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है। 10 टीमें आईपीएल में भाग लेने के लिए तैयार हैं। खास बात ये है कि इस बार सभी टीमें बड़े बदलाव के साथ उतरने वाली हैं। हालांकि आईपीएल 2025 में आईसीसी का एक नया नियम आने वाला है।

आईसीसी का नियम आईपीएल में होगा शामिल

दरअसल आईपीएल में अब तक खेले गए संस्करण में आईपीएल के खुद के ही नियम होते थे। लेकिन अब आईपीएल टीमों को आईसीसी के आचार संहिता के नियमों का पालन करना होगा। आईसीसी का ये नियम सभी टीमों पर लागू होने वाला है। वहीं दूसरी ओर आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर का रूल जारी रहेगा। हालांकि इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लेकर पिछले साल काफी बवाल भी हुआ था। रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने इस रूल की आलोचना की थी। बावजूद इसके आगामी सीजन में इम्पैक्ट खिलाड़ियों का रूल जारी रहेगा।

आईपीएल ऑक्शन में भी रचा गया इतिहास

इससे पहले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी लखनऊ सुपर जायंट्स ने इतिहास रचा था। फ्रेंचाइजी ने इतिहास की सबसे बड़ी आईपीएल बोली लगाकर ऋषभ पंत को अपने दल का हिस्सा बनाया था। पंत पर फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसके अलावा पंजाब किंग्स ने दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाकर श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा था। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी 23.75 करोड़ रुपये में वेंकटेश अय्यर को अपने दल का हिस्सा बनाया था। ऋषभ पंत को एलएसजी ने कप्तान भी बनाया है, जबकि श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने कप्तान घोषित किया है।

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

आईपीएल 2025 में एमएस धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। ये खिलाड़ी आईपीएल में हर साल सुर्खियां बिखेरते हैं। फैंस इन स्टार खिलाड़ियों को मैदान पर देखने के लिए बेताब रहते हैं।

यह भी पढ़ें: रियान पराग ने खुद उठाया ‘वायरल यूट्यूब हिस्ट्री’ के सच से पर्दा, विवाद को लेकर पहली बार तोड़ी चुप्पी

The post IPL 2025 में लागू होगा ICC का बड़ा नियम, जानें क्या होगा बदलाव? appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.