NZ vs PAK: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की फिर से हो गई बेइज्जती, लाहौर में दिखा फैंस का ‘सूखा’
New Zealand vs Pakistan: पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है, जिसका पूरी दुनिया को इंतजार है। इस टूर्नामेंट के साथ पाकिस्तान में लंबे समय बात आईसीसी टूर्नामेंट की वापसी हो रही है। इस मेगा इवेंट की तैयारियों की खातिर पाकिस्तान इस समय न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में ट्राई-नेशन सीरीज खेल रहा है, जिसकी शुरुआत पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच मैच से हुई। जैसे ही मैच शुरू हुआ, वैसे ही एक बार फिर से पाकिस्तान की पोल खुल गई है।
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को उम्मीद थी कि नए नवेले स्टेडियम में फैंस का जमकर जमावड़ा देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मैच शुरू होने के एक घंटे बाद बाद भी दर्शकों की संख्या उतनी नहीं थी, जितने की उम्मीद पीसीबी ने की थी। स्टेडियम में कम दर्शकों का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
The stadium is almost empty in Lahore. Is cricket slowly dying in pakistan 🤐👎🤯. Champions trophy in such conditions will be disastrous #Gaddafistadium #PakistanCricket #PAKvNZ pic.twitter.com/ihMTxutL0C
— Ayush Thakur (@ayushth50925387) February 8, 2025
THE DAY HAS ARRIVED.
– It’s a bright sunny day at Gaddafi Stadium Lahore and the newly constructed ground will host its first match today between Pakistan & New Zealand from 2 PM (PKT). #PakistanCricket #PAKvNZ pic.twitter.com/X8BEr6O148
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) February 8, 2025
Pakistan take control early! 🇵🇰🔥
New Zealand struggle at 42/2 after 10 overs.
Shaheen struck in the first over, while Abrar’s sharp return catch sent Rachin back. pic.twitter.com/UURF13aJzD
— PakPassion.net (@PakPassion) February 8, 2025
पाकिस्तान के सामने कई चुनौतियां
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पीसीबी के सामने इस समय कई बड़ी चुनौतियां खड़ी हैं। पीसीबी के सामने सबसे बड़ी समस्या है स्टेडियमों को समय से तैयार करना है। आईसीसी जैसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं बेहद जरूरी होती हैं, लेकिन पाकिस्तान के कई मैदान इस कसौटी पर खरे नहीं उतरते। ना सिर्फ पीसीबी बल्कि आईसीसी के लिए भी यह स्थिति एक गंभीर चुनौती बन चुकी है।
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: सूर्यकुमार यादव का हाल बेहाल, लगातार 11वीं पारी में फ्लॉप, IPL 2025 में अब क्या होगा?
पाकिस्तान ने स्टेडियमों पर खर्च किए अरबों रुपए
बता दें कि पीसीबी ने इन तीनों स्टेडियमों के नवीनीकरण पर लगभग 12 अरब पाकिस्तानी रुपये खर्च किए हैं। हालांकि, टिकटों की बिक्री पहले ही शुरू हो चुकी है, लेकिन जब तक पीसीबी यह आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं करता कि स्टेडियम तैयार हैं, तब तक संशय बना रहेगा।
मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), तय्यब ताहिर, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
मैच के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), बेन सियर्स, मैट हेनरी, विल ओ’रुरके।
यह भी पढ़ें: ‘कप्तान खराब फॉर्म में होता है तो पूरी टीम…’ चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित को मिली चेतावनी!
The post NZ vs PAK: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की फिर से हो गई बेइज्जती, लाहौर में दिखा फैंस का ‘सूखा’ appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment