IND vs ENG: कटक तो ट्रेलर है, अहमदाबाद में दिखेगी पूरी पिक्चर! ‘हिटमैन’ के दम पर भारत ने की 3-0 की तैयारी
India vs England: भारत और इंग्लैंड की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में एक-दूसरे से टकराएंगी। टीम इंडिया ने कटक में खेले गए दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा के जोरदार शतक के दम पर चार विकेट से जीत दर्ज की। पिछले चार महीनों से एक अच्छी पारी की तलाश कर रहे रोहित ने कटक में जोरदार छक्का जड़कर अपना 32वां वनडे शतक पूरा किया। रोहित ने इस शतक के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय बाद फॉर्म में वापसी का ऐलान कर दिया। इस शतक के साथ ही उन्होंने अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है।
पिछले कुछ महीनों से मुश्किल दौर से गुजरे ‘हिटमैन’ की सेंचुरी से तमाम फैंस खुश हैं। ऐसे में अब अहमदाबाद में फैंस की निगाहें एक बार फिर से उन्हीं पर होंगी। यह मैदान उनके लिए काफी स्पेशल है, जहां उनके बल्ले से जमकर रन निकले हैं। रोहित ने इस मैदान पर सात पारियों में 354 रन बनाए हैं। बात करें साल 2020 के बाद उनके द्वारा खेले गए मैचों पर, तो उन्होंने यहां पांच मैच खेले हैं। इन मैचों में भारतीय कप्तान के बल्ले से 42.20 की औसत से 211 रन निकले हैं। इस दौरान उनका हाई-स्कोर 86 रनों का रहा है। इस तरह से कटक के बाद अगर अहमदाबाद में भी रोहित के बल्ले से शतक निकलता है तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।
Rohit Sharma has aged like fine wine! 🍷🔥#Cricket #India #RohitSharma #ODI #INDvENG pic.twitter.com/rs1hySYvNZ
— Sportskeeda (@Sportskeeda) February 10, 2025
यह भी पढ़ें: रियान पराग ने खुद उठाया ‘वायरल यूट्यूब हिस्ट्री’ के सच से पर्दा, विवाद को लेकर पहली बार तोड़ी चुप्पी
अहमदाबाद कैसा है अन्य भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन
रोहित के अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के यहां के प्रदर्शन पर नजर दौड़ाई जाए तो हैरानी होती है। विराट ने साल 2020 के बाद यहां पांच मैच खेले है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 19.20 की औसत से 96 रन ही बनाए हैं। इस दौरान विराट का हाई-स्कोर 54 रनों का रहा है। विराट की तरह ही उप-कप्तान शुभमन गिल भी अहमदाबाद में रनों के लिए तरसते हैं। उन्होंने इस मैदान पर सिर्फ दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10 की औसत से 20 रन बनाए हैं।
अहमदाबाद में चला है अय्यर-राहुल का बल्ला
विराट-गिल के उलट श्रेयस अय्यर और केएल राहुल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बल्ले से खूब चमके हैं। अय्यर ने यहां तीन मैचों में 68.50 की औसत से 137 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो फिफ्टी जड़ीं। वहीं राहुल ने भी इतने मैच में 67 की औसत से 134 रन बनाए हैं। राहुल का इस मैदान पर 66 रन हाई-स्कोर रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘यह सही नही है…’ विराट के स्टारडम से ‘चिढ़ा’ वर्ल्ड कप विजेता कप्तान, हो रही दिक्कत!
The post IND vs ENG: कटक तो ट्रेलर है, अहमदाबाद में दिखेगी पूरी पिक्चर! ‘हिटमैन’ के दम पर भारत ने की 3-0 की तैयारी appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment