Header Ads

SL vs AUS: लौट आया स्टीव स्मिथ की कप्तानी का सुनहरा दौर, खत्म हुआ 14 साल का ‘वनवास’

Steve Smith Captaincy: पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभालते ही स्टीव स्मिथ ने बड़ा कमाल करके दिखाया है। स्मिथ ने अपनी कैप्टेंसी में वो कारनामा कर डाला है, जो पिछले 14 साल से नहीं हो सका था। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में 9 विकेट से हराने के साथ ही टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। कंगारू टीम ने श्रीलंका की धरती पर 14 साल बाद टेस्ट सीरीज जीती है। कप्तानी के साथ-साथ स्मिथ इस पूरी सीरीज में बल्ले से भी खूब रंग में दिखाई दिए। दो मैचों में स्मिथ ने दो दमदार शतक ठोके।

स्मिथ की कप्तानी में हुआ कमाल

स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 14 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया है। गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने नाथन लायन और कुहनेमैन की स्पिन जोड़ी के आगे आसानी से सरेंडर कर दिया। पहली पारी में श्रीलंका की पूरी टीम 257 रन बनाकर ढेर हुई। इसके जवाब में कंगारू टीम ने स्टीव स्मिथ की 131 और एलेक्स कैरी द्वारा खेली गई 156 रन की यादगार पारी के बूते 414 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए।

पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 157 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। दूसरी इनिंग में श्रीलंका ने 231 रन बनाए और मेहमान टीम के सामने महज 75 रन का टारगेट रखा। ऑस्ट्रेलिया ने हंसते-खेलते हुए सिर्फ एक विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

स्मिथ का जमकर बोला बल्ला

स्टीव स्मिथ के लिए यह सीरीज बेहद खास रही। कप्तानी में तो स्मिथ लाजवाब दिखे ही इसके साथ ही उनके बल्ले से भी खूब रन निकले। पहले टेस्ट में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 141 रन की धांसू पारी खेली। वहीं, दूसरे टेस्ट की फर्स्ट इनिंग में स्मिथ ने 131 रन ठोके। 2 इनिंग में स्मिथ ने 136 के औसत से खेलते हुए कुल 272 रन ठोके। स्मिथ को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को एक पारी और 242 रन से हराया था।

The post SL vs AUS: लौट आया स्टीव स्मिथ की कप्तानी का सुनहरा दौर, खत्म हुआ 14 साल का ‘वनवास’ appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.