क्रिकेट जगत हुआ शर्मसार, मैच फिक्सिंग की वजह से इस खिलाड़ी पर ICC ने लगाया 5 साल का बैन
Shohely Akhter Ban: बांग्लादेशी क्रिकेट फैंस को एक बड़ा झटका लगा है. बांग्लादेश की ऑफ स्पिनर शोहेली अख्तर भ्रष्टाचार के आरोप में प्रतिबंधित होने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। दो वनडे और 13 टी20 मैच खेल चुकी अख्तर को फिक्सिंग की कोशिश करने, रिश्वत की पेशकश करने और आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता (एसीयू) को संपर्क की पूरी जानकारी न देने के साथ ही जांच में बाधा डालने का दोषी पाया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के पांच प्रावधानों का उल्लंघन करने की बात स्वीकार करने के बाद उन पर सभी प्रकार के क्रिकेट से पांच वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जानें क्या है पूरा मामला
उन पर 2023 महिला टी20 विश्व कप के दौरान फिक्सिंग करने के आरोप लगे थे. 36 वर्षीय अख्तर उस विश्व कप के लिए बांग्लादेश की खेलने वाली टीम का हिस्सा नहीं थीं, उन्होंने आखिरी बार अक्टूबर 2022 में खेला था। एसीयू की जांच 14 फरवरी, 2023 को क्रिकेटर के साथ फेसबुक मैसेंजर पर शोहेली की बातचीत पर केंद्रित थी। यह बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप मैच का दिन था।
Bangladesh women’s cricketer Shohely Akhter has been handed a five-year ban for fixing charges during the 2023 Women’s T20 World Cup in South Africa.
Shohely Akhter has become the first female cricketer to be banned for corruption. pic.twitter.com/FmDrszU57s
— CricTracker (@Cricketracker) February 11, 2025
उन्होंने मैच के दौरान हिट विकेट आउट होने के लिए खिलाड़ी को 2 मिलियन बांग्लादेशी टका (लगभग 16,400 अमेरिकी डॉलर) की पेशकश की। अख्तर द्वारा संपर्क की गई खिलाड़ी ने तुरंत ही ACU को मामले की सूचना दी और शोहेली के सभी वॉयस नोट्स उपलब्ध कराए, जिन्होंने उन फाइलों को अपने डिवाइस से डिलीट कर दिया था। उन्होंने 2013 में पदार्पण करने के बाद से बांग्लादेश के लिए दो एकदिवसीय और 13 टी20 मैच खेले हैं।
10 फरवरी से प्रभावी होगा बैन
अख्तर पर सभी क्रिकेट गतिविधियों से पांच साल का प्रतिबंध 10 फरवरी 2025 से प्रभावी होगा। उन्होंने अपने करियर के दौरान दो एकदिवसीय और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया और 11 विकेट हासिल किए। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2022 में 10 अक्टूबर को सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ महिला एशिया कप मैच में खेला था।
The post क्रिकेट जगत हुआ शर्मसार, मैच फिक्सिंग की वजह से इस खिलाड़ी पर ICC ने लगाया 5 साल का बैन appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment