Header Ads

‘जब आप घर पर खाली…’लगातार नजरअंदाज किए जाने पर शार्दुल ने तोड़ी चुप्पी, जल्द वापसी का जताया भरोसा

Shardul Thakur: घरेलू क्रिकेट में इन दिनों शार्दुल ठाकुर के नाम का डंका बज रहा है। विजय हजारे टूर्नामेंट में धमाल मचाने के बाद रणजी के रण में भी शार्दुल लगातार धांसू प्रदर्शन कर रहे हैं। मुंबई की ओर से खेलते हुए हाल ही में शार्दुल ने हैट्रिक लेकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

गेंद के साथ-साथ टीम इंडिया का यह स्टार ऑलराउंडर बल्ले से भी खूब महफिल लूट रहा है। हालांकि,शार्दुल बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। इस बीच, शार्दुल ने टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाने को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि जब आप घर में बैठे होते हैं, तो निराशा होती ही है।

शार्दुल ने तोड़ी चुप्पी

शार्दुल ठाकुर ने पीटाई के साथ बातचीत करते हुए कहा, “जब आपको टीम में जगह नहीं मिलती है, तो जाहिर तौर पर निराशा होती है। इसके साथ ही जब आप घर पर खाली बैठे होते हैं और इस बारे में सोचते हैं तो बुरा लगता है। हालांकि, जब मैं एक बार मैदान पर उतर जाता हूं तो मेरा पूरा फोकस मैच पर होता है, चाहे फिर वो क्लब क्रिकेट हो, रणजी ट्रॉफी, आईपीएल या फिर मैं टीम इंडिया के लिए खेल रहा हूं। मेरे लिए हर मैच एहमियत रखता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो किस लेवल का है। मैं हमेशा ही अपना बेस्ट देना का प्रयास करता हूं।”

इंग्लैंड टूर के लिए सिलेक्शन की पूरी उम्मीद

शार्दुल के लिए रणजी ट्रॉफी का यह सीजन कमाल का रहा है। इस सीजन में अब तक वह 9 पारियों में 396 रन ठोक चुके हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने अब तक 30 विकेट निकाले हैं। माना जा रहा है शार्दुल को जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है। शार्दुल को भी इस बात का पूरा भरोसा है।

उन्होंने कहा, “हां, बिल्कुल। मुझे भरोसा है कि मैं भी टीम में जगह पाने का दावेदार हूं। मेरा अगला कदम टीम में जगह बनाना है। यही मेरा हमेशा गोल रहता है।” शार्दुल ने कहा कि वह इंग्लैंड टूर से पहले काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए भी तैयार हैं। बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में शार्दुल पर किसी भी टीम ने दांव नहीं खेला है।

The post ‘जब आप घर पर खाली…’लगातार नजरअंदाज किए जाने पर शार्दुल ने तोड़ी चुप्पी, जल्द वापसी का जताया भरोसा appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.