Header Ads

IND vs ENG: रोहित की क्लास के मुरीद हुए दिग्गज खिलाड़ी, बॉर्डर पार भी हो रही जमकर तारीफ

Rohit Sharma: रोहित शर्मा का बल्ला कटक में जमकर बोला। हिटमैन ने इंग्लिश बॉलिंग अटैक से खिलवाड़ करते हुए 90 गेंदों पर 119 रन की तेज तर्रार पारी खेली। रोहित ने अपनी इस इनिंग के दौरान 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जमाए। रोहित के बल्ले से निकले वनडे करियर के 32वें शतक का हर कोई मुरीद हो गया। हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए हिटमैन की क्लास की जमकर तारीफ की।

&

रोहित के ओपनिंग जोड़ीदार रहे शिखर धवन ने भी उनकी शतकीय पारी की तारीफ की। इसके साथ ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने रोहित की सेंचुरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि हिटमैन को इसी तरह से अपना स्वभाविक खेल खेलना जारी रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान ने अपनी इस इनिंग के साथ ही हर आलोचक के मुंह पर ताला भी लगा दिया है। रोहित की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में एकतरफा अंदाज में 4 विकेट से हराया।

The post IND vs ENG: रोहित की क्लास के मुरीद हुए दिग्गज खिलाड़ी, बॉर्डर पार भी हो रही जमकर तारीफ appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.