Header Ads

PAK vs NZ: रचिन रविंद्र की जान पर बन आई, पाकिस्तान ने फिर वर्ल्ड क्रिकेट में नाक कटाई! फैन्स ने लगाई लंका

PAK vs NZ: कुछ दिन पहले की ही बात है जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड गद्दाफी स्टेडियम की तस्वीरें और वीडियो शेयर करके खुद पर इतरा रहा था। बोर्ड का कहना था कि चैंपियंस ट्रॉफी को होस्ट करने के लिए गद्दाफी स्टेडियम पूरी तरह से तैयार हो चुका है। हालांकि, ग्राउंड की पोल टूर्नामेंट से पहले ही खुल गई है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए ट्राई सीरीज के पहले ही मैच में ऐसा हादसा हुआ, जिसके चलते अब पीसीबी की हर तरफ जमकर आलोचना हो रही है।

रचिन रविंद्र मैदान पर फील्डिंग करते हुए बुरी तरह से चोटिल हो गए। फ्लड लाइट्स की रोशनी में रचिन को अपनी तरफ तेजी से आती हुई गेंद दिखाई नहीं दी और बॉल सीधा उनके माथे पर आकर लगी। गनीमत यह रही कि गेंद रचिन की आंखों या चेहरे पर आकर नहीं लगी। हालांकि, बॉल लगने के बाद कीवी खिलाड़ी खून से लथपथ हो गया। रचिन के साथ घटी इस दर्दनाक घटना के लिए फैन्स पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

पीसीबी की हो रही थू-थू

रचिन रविंद्र की इंजरी के बाद फैन्स ने पीसीबी को आड़े हाथों लिया है। सोशल मीडिया पर फैन्स पाकिस्तान की चैपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को लेकर भी तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। फैन्स रचिन को लगी चोट के लिए खराब फ्लड लाइट्स को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

फैन्स का कहना है कि मैदान पर लगी एलईडी फ्लड लाइट की वजह से रचिन को गेंद आती हुई दिखाई तक नहीं दी। एक फैन ने लिखा कि अच्छा हुआ टीम इडिया चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जा रही है। कुछ फैन्स का कहना है कि आईसीसी को आगे आते हुए पाकिस्तान के मैदानों में लगी लाइट्स और तैयारियों का ठीक से जायजा लेना चाहिए।

बुरी तरह चोटिल हुए रचिन

दरअसल, रचिन रविंद्र बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे। बल्लेबाज ने डीप स्क्वायर लेग की तरफ दनदनाता हुआ शॉट खेला, जो सीधा रचिन के हाथों में जाता हुआ दिख रहा था। हालांकि, रचिन को बॉल अपनी तरफ आती हुई नजर ही नहीं आई और गेंद डायरेक्ट उनके माथे पर आकर लगी। कीवी खिलाड़ी तुरंत नीचे बैठ गया और उनके माथे से खून टपकने लगा। आनन-फानन में मेडिकल टीम ग्राउंड पर पहुंची और रचिन के माथे पर पहले बैंडेज लगाया गया। इसके बाद तौलिए से रचिन का चेहरा कवर करके उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।

The post PAK vs NZ: रचिन रविंद्र की जान पर बन आई, पाकिस्तान ने फिर वर्ल्ड क्रिकेट में नाक कटाई! फैन्स ने लगाई लंका appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.