Header Ads

क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रिटायरमेंट लेने वाले हैं कोहली और रोहित? गिल ने दिया बड़ा अपडेट

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। इसी बीच टीम के उप कप्तान शुभमन गिल ने शनिवार को कहा कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में इन दोनों महान खिलाड़ियों के रिटायरमेंट पर चर्चा नहीं हो रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीत जाती है तो रोहित शर्मा या विराट कोहली में से कोई एक संन्यास ले सकता है।

रोहित और कोहली को लेकर कही ये बात

शुभमन गिल ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “ड्रेसिंग रूम में अभी संन्यास को लेकर कोई चर्चा नहीं हो रही है।”

 

शुभमन गिल ने कहा, “यह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी लाइन अप है जिसका मैं हिस्सा हूं। रोहित दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं और विराट के बारे में हमें बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन हमारी टीम की बल्लेबाजी में गहराई है और इससे शीर्ष क्रम को थोड़ी अधिक स्वतंत्रता के साथ बल्लेबाजी करने की अनुमति मिलती है।”

‘इस बार हासिल करेंगे जीत’

गिल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जीत को लेकर आश्वासित नजर आए। उन्होंने कहा, ‘हम सभी फाइनल के लिए उत्साहित हैं। पिछली बार हम 50 ओवर का विश्व कप नहीं जीत सके थे, लेकिन इस बार हम जीतने के लिए दृढ़ हैं।”

 

फाइनल मैच को लेकर उन्होंने कहा, ‘बड़े मैचों में दबाव होगा। लेकिन जो भी टीम दबाव से निपटेगी, वह फाइनल जीतेगी। हमें इसे किसी भी अन्य मैच की तरह ही लेना होगा और अच्छी टीमें ऐसा ही करेंगी। हमने यहां चार मैच खेले हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए हम पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है।”

The post क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रिटायरमेंट लेने वाले हैं कोहली और रोहित? गिल ने दिया बड़ा अपडेट appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.