Header Ads

‘मैं लकी हूं कि…’, एमएस धोनी को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए राहुल त्रिपाठी ने कही ये बात

Rahul Tripathi: भारतीय क्रिकेटर राहुल त्रिपाठी ने हाल में ही गगन नारंग स्पोर्ट्स फाउंडेशन की पहल हाउस ऑफ ग्लोरी पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एमएस धोनी की सलाह ने उन्हें 2017 में अपने आईपीएल डेब्यू से पहले मदद की थी। राहुल ने लीग के दसवें सीजन के दौरान अपना आईपीएल डेब्यू किया था, जब वह धोनी के साथ राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का हिस्सा थे। फ्रेंचाइज़ी के लिए अपने पहले मैच से पहले, पूर्व भारतीय कप्तान ने त्रिपाठी को शांत करने में मदद की।

राहुल त्रिपाठी ने कही ये बात

भारतीय क्रिकेटर राहुल त्रिपाठी ने कहा, “अपना पहला मैच खेलने से दो दिन पहले, मैं उन्हें ड्रेसिंग रूम में देख रहा था। उन्होंने मुझे बुलाया और मुझसे कहा कि मैं कुछ भी अतिरिक्त करने की कोशिश न करूं या इसके बारे में न सोचूं और मुझे प्रशिक्षण के दौरान जिस तरह से खेल रहा था, उसी तरह खेलने के लिए कहा। यह देखते हुए कि यह सलाह उस कद के क्रिकेटर से आई थी और यह सच था कि मैं अपना डेब्यू मैच खेलने जा रहा था।”

 


उन्होंने आगे कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ समय बिताने का मौका मिला। क्रिकेट जगत में कई लोगों का सपना होता है कि वे उनके साथ क्रिकेट के अनुभव साझा करें और उनके साथ खेलें। उनके साथ रहकर मैंने देखा है कि वह इसे सरल रखते हैं।”

जनवरी 2023 में किया था डेब्यू

राहुल त्रिपाठी ने जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान 31 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने अपने करियर में कठिन समय का सामना किया, लेकिन कभी हार नहीं मानी और विश्वास बनाए रखा कि एक दिन उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।

इसके अलावा, त्रिपाठी ने अपनी सफलता का श्रेय पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर को भी दिया है। उन्होंने नायर को अपना बड़ा भाई मानते हुए कहा कि उनके योगदान के कारण ही वे भारत के लिए खेलने के अपने सपने को पूरा करने में सक्षम हुए।

The post ‘मैं लकी हूं कि…’, एमएस धोनी को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए राहुल त्रिपाठी ने कही ये बात appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.