Champions Trophy 2025 के फाइनल से पहले बुरी खबर! खिताबी मुकाबले पर बारिश का साया, कैसे तय होगा चैंपियन?
Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले फैन्स के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को होने वाले खिताबी मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया है। वहीं, कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका को पटखनी देते हुए खिताबी मैच में अपनी जगह पक्की की है।
🇮🇳 🆚 🇳🇿#ChampionsTrophy 2025 Final 🤩
Dubai 📍 pic.twitter.com/mD112FDOIh— ICC (@ICC) March 5, 2025
दुबई में 9 मार्च को बादल छाए रहने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही बारिश की आशंका भी जताई जा रही है। आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व-डे रखा हुआ है। मगर बुरी खबर यह है कि रिजर्व-डे के दिन भी इंद्रे देव का मूड खराब हो सकता है। यानी 10 मार्च को भी बारिश विलेन साबित हो सकती है। अब अगर 9 और 10 मार्च दोनों ही दिन झमाझम बरसात होती है और मैच नहीं खेला जाता है, तो भारत-न्यूजीलैंड को ट्रॉफी शेयर करनी पड़ेगी।
The post Champions Trophy 2025 के फाइनल से पहले बुरी खबर! खिताबी मुकाबले पर बारिश का साया, कैसे तय होगा चैंपियन? appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment