Header Ads

CT 2025: फाइनल से पहले केन विलियमसन का बड़ा खुलासा, कैसी होगी भारत के खिलाफ रणनीति?

Champions Trophy 2025 IND vs NZ Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बीते दिन 5 मार्च को दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब दूसरी बार भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होने वाली है, इससे पहले टीम इंडिया ने अपने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को हराया था। वहीं, फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने बताया कि भारत के खिलाफ इस बार कीवी टीम की क्या रणनीति होने वाली है?

कीवी टीम का क्या है फाइनल प्लान?

फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने कहा कि टीम इंडिया वास्तव में अच्छा खेल रही है। इसलिए हमारे लिए जरुरी है कि हम पिछले मैच से कुछ सीखलें। फाइनल में कुछ भी हो सकता है पिछले मैच में माहौल बहुत बढ़िया था और मुझे यकीन है कि यह फिर से अच्छा होगा। हम कुछ सकारात्मक पहलुओं को अपनाएं तथा फाइनल में हम किस प्रकार कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं, इस बारे में स्पष्ट रहें।”

ये भी पढ़ें:- CT 2025: ICC की बात से निराश दिखे डेविड मिलर, सेमीफाइनल में मिली हार के बाद छलका दर्द

विलियमसन ने की रचिन रवींद्र की तारीफ

सेमीफाइनलल मैच में रचिन रवींद्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था। इस मैच में केन विलियमसन के साथ रचिन ने अच्छी साझेदारी की थी। रचिन रवींद्र की तारीफ करते हुए विलियमसन ने कहा कि “रचिन ने अपने पांचों वनडे शतक आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही लगाए हैं। उसके साथ बल्लेबाजी करना हमेशा शानदार रहता है। वह मैदान पर उतरते ही टीम को पहले प्राथमिकता देता है।”

विलियमसन-रचिन के बीच हुई थी 164 रन की साझेदारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केन विलियमसन और रचिन रवींद्र दोनों ने शतक लगाए थे। इस मैच रचिन ने 108 और विलियमसन ने 102 रन की पारी खेली थी। दोनों के बीच 164 रन की साझेदारी हुई थी। जिसके चलते न्यूजीलैंड को 350 से ज्यादा का स्कोर बनाने में काफी मदद मिली। शानदार प्रदर्शन करने के लिए रचिन रवींद्र को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: क्या भारत-पाकिस्तान के बीच होगी सीरीज? BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया जवाब

The post CT 2025: फाइनल से पहले केन विलियमसन का बड़ा खुलासा, कैसी होगी भारत के खिलाफ रणनीति? appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.