Header Ads

CT 2025: आर अश्विन ने आलोचकों को लगाई लताड़, भारत के दुबई में खेलने वाले विवाद पर कही बड़ी बात

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होने जा रहा है। फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होने वाली है। फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है। जिसको लेकर एक विवाद छिड़ हुआ है कि टीम इंडिया को एक ही मैदान पर खेलने का फायदा मिल रहा है। वहीं इस मामले पर अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने विरोधियों की बोलती बंद की है।

आर अश्विन का विरोधियों को करारा जवाब

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में हैं। जिसके चलते टीम इंडिया ने अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले हैं। अब टीम इंडिया के दुबई में सभी मैच खेलने को लेकर विरोधियों को मिर्ची लगी हुई है। बहुत सारे बयान सामने आए कि टीम इंडिया को एक ही शहर में एक ही मैदान पर खेलना का फायदा हो रहा है। अब इन विरोधियों की बोलती बंद करते हुए आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि “टूर्नामेंट प्रदर्शन के आधार पर जीते जाते हैं, बहानेबाजी से नहीं।”

 

आगे अश्विन ने कहा कि “मुझे हंसी आती है जब लोग हमारे कप्तान और कोच से दुबई में खेलने के फायदे के बारे में यही सवाल पूछते हैं। साल 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका ने अपने सभी मैच एक ही जगह पर खेले थे और तब भी वे नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे थे। यह साउथ अफ्रीका की गलती नहीं थी कि वे तब क्वालीफाई नहीं कर पाए थे। टीमें सिर्फ इसलिए क्वालीफाई करती हैं क्योंकि वे अच्छा क्रिकेट खेलते हैं।”

क्या न्यूजीलैंड से होगा बदला पूरा?

आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में टीम इंडिया कभी न्यूजीलैंड से नहीं जीत पाई है। सबसे पहले न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में भारत को हराया था। इसके बाद वनडे विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को शिकस्त मिली थी। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में भी भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम इन हार का कीवी टीम से बदला लेना चाहेगी।

ये भी पढ़ें:- CT 2025: 72 की औसत, दो मैच जिताऊ पारी, लेकिन इस मामले में जीरो हैं किंग कोहली

The post CT 2025: आर अश्विन ने आलोचकों को लगाई लताड़, भारत के दुबई में खेलने वाले विवाद पर कही बड़ी बात appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.