Header Ads

IND vs NZ: फाइनल से पहले केन विलियमसन ने कर दिया बड़ा खुलासा, बताया सबसे मुश्किल भारतीय गेंदबाज

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले का सभी को इंतजार है। रोहित शर्मा की टीम ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में रोमांचक जीत हासिल करने के बाद फाइनल में जगह बनाई है, जबकि न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में एंट्री ली। दुबई में खिताब के लिए भिड़ने से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने बड़ा खुलासा किया है, जहां उन्होंने उस भारतीय गेंदबाज का नाम बताया है, जिनका सामना करने में उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत हुई है।

विलियमसन ने यहां जसप्रीत बुमराह का नाम लिया, जो चोट की वजह से मौजूदा चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। विलियमसन के भारतीय गेंदबाज के खिलाफ रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 99 गेंदों पर 47 रन बनाए हैं। विलियमसन इस दौरान 66 गेंदों पर कोई रन बना पाए, जबकि उनके बल्ले से सिर्फ चार चौके निकले।

मौजूदा चैम्पियंस ट्रॉफी में विलियमसन के आंकड़े

खिलाड़ी पारी मैच रन औसत स्ट्राइक रेट चौके छक्के
केन विलियमसन 4 4 189 47.25 85.91 18 2

यह भी पढ़ें: CT 2025: 72 की औसत, दो मैच जिताऊ पारी, लेकिन इस मामले में जीरो हैं किंग कोहली

IPL 2025 से पहले बुमराह की चोट पर आया अपडेट

चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके बुमराह आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 22 मार्च से शुरू हो रही इस लीग का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में होगा। लीग के शुरू होने से पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि बुमराह शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं।

बुमराह ने शुरू कर दी बॉलिंग

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है और उन्होंने गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है। हालांकि वो आईपीएल में शुरुआती दो सप्ताह तक गेंदबाजी कर पाएंगे। मौजूदा स्थिति के अनुसार, अप्रैल का पहला सप्ताह उनके लिए काफी अहम होगा, जिसके बाद वो गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: CT 2025: शाहीन अफरीदी और सेलेक्टर्स के बीच छिड़ा घमासान, क्या PCB लेगी एक्शन?

The post IND vs NZ: फाइनल से पहले केन विलियमसन ने कर दिया बड़ा खुलासा, बताया सबसे मुश्किल भारतीय गेंदबाज appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.