Header Ads

IND vs NZ Final: टॉस की बाजी तय करेगी Champions Trophy का चैंपियन! रोहित का खराब नसीब ना पड़ जाए भारी

IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की फाइनल बाजी 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जानी है। भारतीय टीम ने इस मेगा इवेंट के फाइनल में तीसरी बार कदम रखा है। वहीं, न्यूजीलैंड ने भी लंबे समय बाद खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया है। टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट में अब तक सबकुछ सही घटा है। किंग कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं, तो नंबर चार की पोजीशन पर श्रेयस अय्यर ने भी खूब धमाल मचाया है। हार्दिक पांड्या फिनिशिर की भूमिका में फिट बैठे हैं, जबकि केएल राहुल ने भी अपने खेल से प्रभावित किया है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में बेहतरीन लय में दिखाई दी थी। फाइनल मैच में दोनों टीमों के लिहाज से टॉस काफी अहम भूमिका निभाने वाला है।

टॉस का बॉस बनेगा चैंपियन

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में टॉस का सिक्का मैच का नतीजा तय कर सकता है। ऐसा हम नहीं, बल्कि दुबई मैदान के आंकड़े कह रहे हैं। इस ग्राउंड पर अब तक कुल 62 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से 23 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, लेकिन 37 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी चेज करते हुए इस मैदान पर जीत दर्ज करना ज्यादा आसान रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी दुबई में चार मैच खेले गए हैं और तीन में टीम इंडिया ने रनों का पीछा करते हुए जीत का स्वाद चखा है। आंकड़े चीख-चीखकर गवाही दे रहे हैं कि टॉस दुबई में बड़ा खेल कर सकता है।

रोहित का खराब नसीब ना पड़ जाए भारी

टीम इंडिया के लिए बुरी खबर यह है कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक एक भी मैच में टॉस नहीं जीत सके हैं। सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी ही नहीं, बल्कि पिछले 11 वनडे मैचों में टॉस का सिक्का रोहित के पक्ष में नहीं उछला है। अब अगर फाइनल मैच में भी कप्तान रोहित के खराब नसीब ने पीछे नहीं छोड़ा, तो टीम इंडिया को लेने के देने पड़ सकते हैं। हालांकि, भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि रोहित टूर्नामेंट में सभी मैचों में टॉस तो हारे हैं, लेकिन टीम को जीत नसीब हुई है। अब बस दुआ कीजिए कि जो इस मेगा इवेंट में होता आया है वही खिताबी मुकाबले में भी देखने को मिले।

The post IND vs NZ Final: टॉस की बाजी तय करेगी Champions Trophy का चैंपियन! रोहित का खराब नसीब ना पड़ जाए भारी appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.