CT 2025: फाइनल में विराट-रोहित नहीं, ये खिलाड़ी बनेगा गेम चेंजर, सामने आई बड़ी भविष्यवाणी
Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल का मंच अब सज चुका है। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें फाइनल में भिड़ने के लिए तैयार हैं। रविवार 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 2:30 बजे खेला जाएगा। अब फाइनल मैच में टीम इंडिया के गेम चेंजर खिलाड़ी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी सामने आई है। पूर्व भारतीय दिग्गज ने बताया कि कौनसा खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर हो सकता है।
आर अश्विन की बड़ी भविष्यवाणी
आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि “मेरे लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में श्रेयस अय्यर गेम चेंजर होंगे।” श्रेयस अय्यर इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल की लय में दिखाई दे रहे हैं। हर मैच में उनके बल्ले से टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण रन निकल रहे हैं।
Ravi Ashwin picks Shreyas Iyer as the game changer player for India in the CT Final. (Ash Ki Baat). pic.twitter.com/YzYeKJD0aQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 8, 2025
ये भी पढ़ें:- CT 2025: आर अश्विन ने आलोचकों को लगाई लताड़, भारत के दुबई में खेलने वाले विवाद पर कही बड़ी बात
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
श्रेयस अय्यर नंबर-4 पर टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए हैं। लगातार इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अय्यर रन बना रहे हैं। अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए 4 मैचों में अय्यर ने 195 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए सेमीफाइनल में अय्यर ने 45 रन की अहम पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट में अभी तक अय्यर की बेस्ट पारी 79 रन की रही है। अब अय्यर से फाइनल मैच में भी टीम और भारतीय फैंस को एक शानदार पारी की उम्मीद होगी।
Ravi Ashwin on Shreyas Iyer & Virat Kohli:
“Shreyas Iyer is biggest game changer from team India ahead of Final vs NZ.
Virat Kohli is able to play the way he is playing because Shreyas is playing alongside him, Shreyas takes pressure away from Virat against spin.
Virat is… pic.twitter.com/TybkijNOQP
— Rajiv (@Rajiv1841) March 8, 2025
दूसरी तरफ विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली ने 4 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ ये शतक लगाया था।
ये भी पढ़ें:- CT 2025: फाइनल से पहले पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान, विराट-शमी नहीं ऑलराउंडर बनेगा प्लेयर ऑफ द मैच!
The post CT 2025: फाइनल में विराट-रोहित नहीं, ये खिलाड़ी बनेगा गेम चेंजर, सामने आई बड़ी भविष्यवाणी appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment