WPL 2025: हरमनप्रीत कौर के खिलाफ लिया गया एक्शन, अंपायर से बहस करने की मिली सजा
WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 में 6 मार्च को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच खेला गया था। इस मैच को जीतकर मुंबई इंडियंस ने टॉप-2 में जगह बना ली है, लेकिन मैच के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर के खिलाफ एक्शन लिया गया है। दरअसल, मैच के दौरान हरमनप्रीत को यूपी वॉरियर्स की खिलाड़ी से बहस करते हुए देखा गया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
अंपायर से बहस करना पड़ा भारी
मैच के दौरान हरमनप्रीत कौर की यूपी वॉरियर्स की सोफी एक्सेलेटन से बहस हो गई थी। इस दौरान हरमनप्रीत को सोफी की तरफ इशारा भी करते हुए देखा गया था। इसके बाद अंपायर ने बीच-बचाव कराया। इसके बाद हरमनप्रीत ने गुस्से में आकर अंपायर से भी बहस कर ली थी। अंपायर से बहस करने और उनकी बात न मानने को लेकर मुंबई इंडियंस की कप्तान के खिलाफ एक्शन लिया गया है।
🚨 Mumbai Indians captain Harmanpreet Kaur has been reprimanded and fined 10% of her match fees for Level 1 offence of showing dissent at an umpire’s decision.#WPL2025 pic.twitter.com/7FVm1fFJW9
— Women’s CricZone (@WomensCricZone) March 7, 2025
ये भी पढ़ें:- WPL 2025: प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हुई ये टीम, Points Table में हुआ बदलाव
हरमनप्रीत ने धारा 2.8 के तहत अपना अपराध स्वीकार किया है। अंपायर के फैसले पर आपत्ति जताने के चलते लेवल एक के अपराध में मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है। अब हरमनप्रीत कौर पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
Heated moment between HarmanpreetKaur and Eccelstone in WPL.pic.twitter.com/s5am45ppsc
— Don Cricket 🏏 (@doncricket_) March 7, 2025
मुंबई ने जीता था मैच
इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन बनाए थे। जिसके बाद इस लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। मुंबई की तरफ से इस मैच में हीली मैथ्यूज ने 46 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली थी। इस जीत के बाद अब मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। प्लेऑफ की तरफ मुंबई ने मजबूत कदम बढ़ाया है।
ये भी पढ़ें:- CT 2025: दुबई में भारत के खेलने को लेकर मिचेल सेंटनर का बड़ा बयान, पिच को लेकर कही ये बात
The post WPL 2025: हरमनप्रीत कौर के खिलाफ लिया गया एक्शन, अंपायर से बहस करने की मिली सजा appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment