IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच से पहले बढ़ी न्यूजीलैंड की टेंशन, स्टार गेंदबाज मिस कर सकता है खिताबी मुकाबला
Matt Henry IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होनी है। फाइनल मैच से पहले कीवी टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी खिताबी मुकाबले को मिस कर सकते हैं। हेनरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। कीवी गेंदबाज का कंधा बुरी तरह से इंजर्ड हो गया था और वह काफी दर्द में दिखाई दिए था। हेनरी ने टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं और वह 4 मैचों में 10 विकेट निकाल चुके हैं।
Matt Henry, the leading wicket-taker in the ongoing edition of the #ChampionsTrophy, could be unavailable for the final owing to the shoulder injury he picked up during the semi-final https://t.co/mQ6LAmaJHm pic.twitter.com/CVvmMO7D8L
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 7, 2025
हेनरी का खेलना मुश्किल
चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मैच से पहले न्यूजीलैंड खेमे के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है। टीम के स्टार गेंदबाज मैट हेनरी फाइनल मैच से बाहर हो सकते हैं। हेनरी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में फील्डिंग के दौरान अपना कंधा चोटिल करवा बैठे थे। हेनरी काफी दर्द में दिखे थे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि, बाद में हेनरी ने ग्राउंड पर वापसी करते हुए दो ओवर भी डाले थे। हालांकि, ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने बताया है कि हेनरी फाइनल मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं यह कहना अभी काफी मुश्किल है।
टूर्नामेंट में चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मैट हेनरी अब तक कमाल की फॉर्म में नजर आए हैं। हेनरी 4 मैचों में कुल 10 विकेट निकाल चुके हैं और टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट उन्हीं के नाम हैं। भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज में खेले गए मुकाबले में भी हेनरी का प्रदर्शन जोरदार रहा था। कीवी फास्ट बॉलर ने कहर बरपाते हुए 8 ओवर में सिर्फ 42 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे। हेनरी ने विराट कोहली, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। यही वजह है कि अगर हेनरी खिताबी मुकाबले को मिस करते हैं, तो न्यूजीलैंड के लिए यह बहुत बड़ा झटका होगा।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ Final: रोहित की हार में छुपा है टीम इंडिया के चैंपियन बनने का रास्ता! हाथ मलता रह जाएगा न्यूजीलैंड
The post IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच से पहले बढ़ी न्यूजीलैंड की टेंशन, स्टार गेंदबाज मिस कर सकता है खिताबी मुकाबला appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment