Header Ads

मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी शिवालिक शर्मा गिरफ्तार, जोधपुर की युवती ने लगाए हैं गंभीर आरोप

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी शिवालिक शर्मा को राजस्थान की जोधपुर पुलिस ने कर लिया है। जोधपुर की कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस क्रिकेटर को पकड़कर थाने ले गई। एक युवती ने शिवालिक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और बाद में शादी करने से इनकार करने का आरोप लगाया है।

युवती ने कुड़ी थाना पुलिस को लिखित शिकायत देकर क्रिकेटर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि शिवालिक शर्मा ने सगाई करने के बाद जबरन शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी करने से साफ मना कर दिया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करा लिया है और बयान भी दर्ज कर लिए हैं।

पीड़िता ने शिकायत में क्या बताया?

जोधपुर कमिश्नरेट के ACP आनंद सिंह ने मामले की पुष्टि की और बताया कि पीड़िता कुड़ी भगतासनी के सेक्टर-2 में रहती है। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि फरवरी 2023 में जब वह गुजरात घूमने गई थी तो वडोदरा में शिवालिक से उसकी दोस्ती हुई थी। दोनों ने अपने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए। मोबाइल पर दोनों की बातें होने लगीं। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने अपने परिजनों को मिलवाया। अगस्त 2023 में शिवालिक के परिजन उसके परिजनों से मिलने आए थे।

दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए और सगाई भी हो गई। सगाई होने के बाद शिवालिक मिलने के लिए जोधपुर आया तो उसने शारीरिक संबंध बनाए। अगस्त 2024 में शिवालिक के माता-पिता ने यह कहते हुए सगाई तोड़ दी कि शिवालिक अब नेशनल क्रिकेटर बन गया है और उसके लिए अच्छे घरों के रिश्ते आ रहे हैं, इसलिए अब शिवालिक के साथ उसकी शादी नहीं हो सकती। शिवालिक ने भी शादी करने से मना कर दिया तो उसने शिवालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

कौन हैं शिवालिक शर्मा‌?

शिवालिक शर्मा साल 2024 से मुंबई इंडियंस की टीम जुड़े हुए हैं और IPL में खेल रहे हैं। शिवालिक गुजरात के वडोदरा निवासी हैं। शिवालिक ने करियर की शुरुआत साल 2016 में बीनू अंडर-19 ट्रॉफी टूर्नामेंट से की। साल 2018-19 में रणजी खेली। साल 2024 में मुंबई इंडियंस ने शिवालिक को 20 लाख रुपये में खरीदा।

The post मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी शिवालिक शर्मा गिरफ्तार, जोधपुर की युवती ने लगाए हैं गंभीर आरोप appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.