Header Ads

‘अगर RCB पहले ट्रॉफी जीत जाती तो…’ चिन्नास्वामी में हुई भगदड़ को लेकर सामने आया सुनील गावस्कर का बड़ा बयान

Gavaskar Chinnaswamy Stampede: चिन्नास्वामी में आरसीबी के चैंपियन बनने की खुशी में शामिल होने पहुंचे कई फैन्स का परिवार का उजड़ गया। स्टेडियम के बाहर मची अफरातरफी में 11 मासूम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं, 33 से ज्यादा फैन्स इस दर्दनाक हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए। आईपीएल की ट्रॉफी को जीतने का आरसीबी का जश्न एक दिन में ही मातम में बदल गया। टीम मैनेजमेंट और कर्नाटक क्रिकेट संघ इस विवाद को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं। इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले को लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर का भी अब बड़ा बयान सामने आया है।

चिन्नास्वामी भगदड़ पर क्या बोले गावस्कर?

सुनील गावस्कर ने मिड-डे के लिए लिखे गए अपने कॉलम में इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस घटना को बेहद दुखदायी और दिल तोड़ने वाला बताया। गावस्कर ने कहा, “जिन्होंने इस हादसे में अपने परिवार के लोगों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।” पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि अगर आरसीबी शुरुआती सालों में ही ट्रॉफी जीत जाती, तो उनके फैन्स को इतना इंतजार नहीं करना पड़ता है। उन्होंने कहा, “अगर आरसीबी शुरुआती सालों में ट्रॉफी जीत जाती, तो उनके फैन्स 18 साल का सूखा खत्म होने पर इस तरह से इमोशनल नहीं होते। बाकी टीमें भी खिताब जीती हैं, लेकिन उनका सेलिब्रेशन इस कदर का नहीं रहा, क्योंकि उनके फैन्स को इतना लंबा वेट नहीं करना पड़ा।”

गावस्कर ने आगे कहा, “ई साला कप नमदे मोटिवेशन से ज्यादा आरसीबी टीम के लिए बोझ बन गया था। सभी फैन्स अपने चहेते खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए वहां पहुंचे थे, जिन्होंने अपने खेल से उनका जमकर मनोरंजन किया। यह समझा जा सकता है कि उन फैन्स की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था।”

कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?

दरअसल, आरसीबी ने आईपीएल में 17 साल का सूखा करते हुए पहली बार ट्रॉफी को अपने नाम किया। आरसीबी के चैंपियन बनते ही पूरे बेंगलुरु में जोरदार जश्न शुरू हो गया। आरसीबी ने इस जीत को फैन्स के लिए साथ सेलिब्रेट करने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में अगले ही दिन एक इवेंट का आयोजन किया। हालांकि, टीम के जश्न में शामिल होने लाखों की तादाद में फैन्स पहुंचे, जिसके चलते मामला पूरी तरह से बिगड़ गया। मैदान के बाहर ही भगदड़ मच गई और 11 लोग इस भगदड़ में अपनी जान गंवा बैठे। वहीं, 33 लोग इस दर्दनाक हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए।

The post ‘अगर RCB पहले ट्रॉफी जीत जाती तो…’ चिन्नास्वामी में हुई भगदड़ को लेकर सामने आया सुनील गावस्कर का बड़ा बयान appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.